रायपुर: राजधानी के कबीर नगर थाना अंतर्गत शराब दुकान में सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने लाखों रुपये का गबन किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गबन का अपराध दर्ज किया है. घोटाले की राशि करीब 16 लाख 36 हजार रुपये है.
मामला शहर के हीरापुर क्षेत्र के शराब दुकान की है. केस में एक सुपरवाइजर सहित 3 सेल्समैन शामिल है. शराब दुकान का सुपरवाइजर अतुल शुक्ला, सेल्समैन दीपक साहू, राकेश साहू और गौरव कुमार कुर्रे के खिलाफ पुलिस ने गबन का केस दर्ज किया है.
सभी चेक हुआ बाउंस
मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियों ने गलती स्वीकारते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया था. इसके लिए सभी आरोपियों ने रकम वापसी के लिए आबकारी विभाग को बाकायदा चेक दिया था, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद आबकारी विभाग ने मामला पुलिस को सौंप दिया. कबीर नगर थाने में सभी सेल्समैन और सुपरवाइजर के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.