रायपुर: नया साल दस्तक देने को है. साल 2024 की शुरुआत कैसी रहेगी. ज्योतिष के नजरिए से राशि अनुसार और पंचांग के जरिए इसकी व्याख्या की जा रही है. ऐसे में हम बात करते हैं कि मकर राशि के लोगों के लिए साल 2024 कितना शानदार रहेगा. इसके बारे में ज्योतिष प्रिया शरण त्रिपाठी से ईटीवी भारत ने बात की है. उन्होंने बताया कि मकर राशि वाले जातकों के लिए बीते वर्ष की तुलना में साल 2024 बेहतर रहने वाला है. क्योंकि पूरे वर्ष गुरु की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपकी राशि से चौथे और पांचवें भाव में गुरु संचार करेंगे जो आपकी राशि पर चल रहे साढ़ेसाती के प्रतिकूल प्रभाव से भी आपको राहत दिलाएंगे. बावजूद इसके आपको निवेश और लेनदेन के मामलों में सतर्क रहकर काम करना पड़ेगा. क्योंकि इस पूरे साल में आपकी उतरती हुई साढ़ेसाती चलेगी. साल 2024 में राहु केतु की बात की जाए तो राहु आपकी राशि से तीसरे घर में गोचर करेंगे जो आपके लिए लाभप्रद होंगे. इसके साथ ही केतु आपकी राशि से नवम भाव में संचार करेंगे.
मकर राशि के जातकों का करियर कैसा रहेगा: मकर राशि के लिए करियर और कारोबार की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए सामान्य रूप से लाभ और उन्नति दिलाने वाला रहेगा. इस साल नौकरी में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. अगर आप नहीं नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस साल नौकरी में बदलाव का मौका भी मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों से बेहतर संबंध बनेंगे. साल 2024 आपके लिए बिजनेस में लाभ दिलाएगा. आर्थिक मामलों में आपको संभलकर निर्णय लेना होगा. रिश्तेदारी में उधारी के साथ ही कर्ज का लेनदेन करने से बचना होगा. पैतृक संपत्ति जैसे मामलों को लेकर स्थिति तनाव पूर्ण हो सकती है.
मकर राशि के जातकों की लव लाइफ कैसी रहेगी: मकर राशि के जातकों की अगर लव लाइफ की बात करें तो यह बेहद सुखद रहने वाला है. लव लाइफ में प्रेमी के साथ आपके रिश्ते को मजबूती मिलने की उम्मीद है. वैवाहिक जीवन में भी आपके जीवन साथी के साथ तालमेल बना रहेगा. आपकी राशि से पंचम में गुरु का गोचर मई के महीने से होने जा रहा है. इस साल आपको संतान की भी प्राप्ति हो सकती है.
हेल्थ के मोर्चे पर मकर राशि वालों की कैसी रहेगी स्थिति: स्वास्थ्य के नजरिए से मकर राशि वाले जातक के लिए यह साल अनुकूल रहने वाला है. गुरु आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे. आपको स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा. जो लोग लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी सेहत में सुधार होगा. आपको खान-पान का ध्यान रखना होगा नहीं तो मोटापा और पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. आपके लिए शनि भगवान के मंत्र का जाप करना शुभदायक रहेगा.