धरसीवां/रायपुर: हाथरस रेप कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सभी राज्यों में बलात्कारियों को फांसी देने की मांग उठ रही है. मृतका को इंसाफ दिलाने धरसीवां ब्लॉक के सिलतरा अंबेडकर चौक में भीम रेजिमेंट, नागरिक एकता मंच, बसपा, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज और ग्रामवासी ने कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी. सभी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की.
पढ़ें-हाथरस कांड: बिलासपुर में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग
भीम रेजिमेंट धरसीवां ब्लॉक के मीडिया प्रभारी मीरा सारंग ने कहा कि गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना हमारे देश में आये दिन हो रही है. सरकार को इसके दोषियों को फांसी की सजा देने के लिए कानून बना देना चाहिए. कैंडल मार्च में भीम रेजिमेंट के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला पटेल, मीरा सारंग, कुंती टंडन, वीना साहू, ममता निर्मलकर, सुषमा मैरिषा, कुंती वर्मा, पूर्व सरपंच एम नत्थू यदु, सुनील रात्रे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज, संतोष भतरिया, शिव सारंग, समय लाल मैरिषा, सूर्या मनहर, सत्या बंजारे, बबलू खान, रामेश्वर साहू, सुनीत सायतोड़े, भुरू भाई, डोनेद्र यदु, हेमा, मनोज पटेल और ग्रामीण उपस्थित रहे.
छत्तीसगढ़ में हो रहे प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दो सप्ताह पहले कथित गैंगरेप की शिकार युवती की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पीड़िता का इलाज 14 सितंबर से चल रहा था. सरकार पर आरोप है कि परिवार को बिना बताए युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे.