रायपुर: राजधानी के बुढ़ापारा धरना स्थल पर आज कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सभी पदाधिकारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया. विदेशी कंपनियों के ई-कॉमर्स पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन कंपनियों का विरोध किया.
प्रदेश प्रवक्ता राठी ने कहा कि विदेशी कंपनियां लगातार सरकार की FDI नीति का उल्लंघन कर रही है. जिसके विरोध में पूरे देश के 543 सांसदों को 13 नवंबर को ज्ञापन सौंपा गया था. इसी कड़ी में 20 नवंबर को राजधानी सहित पूरे देश के 500 से अधिक जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढे़:बेमेतरा: शराब दुकान बंद करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
विदेशी कंपनियों का विरोध
25 नवंबर को देश के सभी राज्यों की राजधानी में रैली निकालकर विदेशी कंपनियों का विरोध किया जाएगा. कैट ने कहा कि जब तक ई-कंपनियां सरकार की ई-कॉमर्स नीति का पालन नहीं करती है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.