ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले नारायणपुर में जवान शहीद, नक्सलियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में गई जान - नारायणपुर में IED ब्लास्ट

Soldier Martyred In Narayanpur छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम का शपथ ग्रहण है. लेकिन उससे पहले नारायणपुर में नक्सली घटना में जवान शहीद हो गया है. एक जवान घायल है. बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की. इस दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में जवान आ गया. Narayanpur Naxal News

CAF soldier martyred in Narayanpur
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवान शहीद
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:38 PM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवान शहीद

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया. एक जवान घायल है. शहीद जवान का नाम कमलेश साहू है. जो सीएएफ का बताया जा रहा है और जांजगीर चांपा के हसौद गांव का रहने वाला है. घायल जवान का नाम विनय कुमार है, जो बालोद जिले के सोनपुर का रहने वाला है. एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया छोटेडोंगर के आमदई खदान में सुरक्षा देने जवान गए थे. इसी दौरान सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान IED विस्फोट भी हुआ. इस घटना में सीएएफ जवान कमलेश साहू शहीद हो गए. एक अन्य जवान विनय कुमार घायल हुए हैं.आईटीबीपी के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

आमदई माइंस में IED ब्लास्ट: छोटेडोंगर आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया.नक्सली लगातार आमदई माइंस के खिलाफ है. माइंस में जगह जगह आईईडी लगाने की चेतावनी नक्सलियों ने दी थी. इससे कुछ दिन पहले IED ब्लास्ट में आमदई माइंस में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.

12 दिसंबर को सुकमा में आईईडी विस्फोट हुआ: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. मंगलवार 12 दिसंबर को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया. यह विस्फोट किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के सालेतोंग गांव के पास हुआ था.

11 दिसंबर को भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट: 11 दिसंबर को भी सुकमा में प्रेशर आईईडी बम पर जवानों का पैर पड़ने से विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 4 जवान घायल हुए थे, जिनमें 2 जवानों को गंभीर चोटें आई थी. 2 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है.

चुनावी साल में बढ़ी नक्सली घटनाएं: छ्त्तीसगढ़ में चुनावी साल में नक्सली लगातार जवानों को आईईडी ब्लास्ट में निशाना बना रहे हैं. आज नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले एक बार नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आई है.

धमतरी में शहीद जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा पूरा गांव, जवान की याद में घरों में नहीं जले चूल्हे
चार नक्सलियों को मौत की नींद सुलाने वाले शहीद श्याम किशोर शर्मा को पुलिस वीरता पदक

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवान शहीद

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया. एक जवान घायल है. शहीद जवान का नाम कमलेश साहू है. जो सीएएफ का बताया जा रहा है और जांजगीर चांपा के हसौद गांव का रहने वाला है. घायल जवान का नाम विनय कुमार है, जो बालोद जिले के सोनपुर का रहने वाला है. एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया छोटेडोंगर के आमदई खदान में सुरक्षा देने जवान गए थे. इसी दौरान सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान IED विस्फोट भी हुआ. इस घटना में सीएएफ जवान कमलेश साहू शहीद हो गए. एक अन्य जवान विनय कुमार घायल हुए हैं.आईटीबीपी के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

आमदई माइंस में IED ब्लास्ट: छोटेडोंगर आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया.नक्सली लगातार आमदई माइंस के खिलाफ है. माइंस में जगह जगह आईईडी लगाने की चेतावनी नक्सलियों ने दी थी. इससे कुछ दिन पहले IED ब्लास्ट में आमदई माइंस में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.

12 दिसंबर को सुकमा में आईईडी विस्फोट हुआ: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. मंगलवार 12 दिसंबर को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया. यह विस्फोट किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के सालेतोंग गांव के पास हुआ था.

11 दिसंबर को भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट: 11 दिसंबर को भी सुकमा में प्रेशर आईईडी बम पर जवानों का पैर पड़ने से विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 4 जवान घायल हुए थे, जिनमें 2 जवानों को गंभीर चोटें आई थी. 2 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है.

चुनावी साल में बढ़ी नक्सली घटनाएं: छ्त्तीसगढ़ में चुनावी साल में नक्सली लगातार जवानों को आईईडी ब्लास्ट में निशाना बना रहे हैं. आज नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले एक बार नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आई है.

धमतरी में शहीद जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा पूरा गांव, जवान की याद में घरों में नहीं जले चूल्हे
चार नक्सलियों को मौत की नींद सुलाने वाले शहीद श्याम किशोर शर्मा को पुलिस वीरता पदक
Last Updated : Dec 13, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.