रायपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शुक्रवार को कोरोना का पहला टीका लगवाया. मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मंत्री रविंद्र चौबे और उनकी पत्नी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे.
वैक्सीनेशन के बाद सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से ETV भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कुछ हद तक जरूर बढ़ा है. लेकिन वर्तमान में न तो प्रदेश की बॉर्डर सील करने जैसी स्थिति है और न ही लॉकडाउन किया जाएगा.
सवाल: रमन सिंह और आप दोनों एक साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे, यह पहले से प्लान था या फिर संयोग ?
जवाब: डॉक्टर साहब का पहले से तय रहा होगा. लेकिन हमने आज यहां पहुंचने का तय किया. लेकिन अच्छा है उनको भी राज्य सरकार की जो बेहतर व्यवस्था है, वो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि 'मैं समझता हूं कि उनको भी संतुष्ट होना चाहिए'.
सवाल: केंद्र सरकार के मंत्रियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया है, लेकिन प्रदेश के मंत्री कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं ?
जवाब: यह सवाल लाजिमी नहीं है. वैक्सीन 60 प्लस वालों के लिए है. हमारे छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में 60 प्लस में मैं, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू हैं. टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव हैं. आज मैं लगा लिया, अब केवल एक ही तो बचे. इसलिए किसी को डर भय जैसी स्थिति नहीं है. राज्य में जैसी भी कोरोना के लिए गाइडलाइन है, उसके आधार पर सब लोग वैक्सीनेशन करा रहे हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह और मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सवाल: यदि आप की व्यवस्था ठीक है तो, बीजेपी अव्यवस्थाओं का आरोप क्यों लगा रही है ?
जवाब: 'डॉक्टर साहब ने मेडिकल कॉलेज में आकर वैक्सीन लगवाया है, अब भारतीय जनता पार्टी के लोग यहां आएंगे तो उनको राज्य सरकार की बेहतर व्यवस्था दिखेगी.' उन्होंने कहा कि 'मैं उनको आमंत्रित करता हूं. राज्य सरकार की इस व्यवस्था को देखें और थोड़ा प्रशंसा के कुछ शब्द भी बोलें.'
सवाल: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की क्या तैयारी है ?
जवाब: संक्रमण लगातार नहीं बढ़ रहा है. हां पहले से संक्रमण कुछ बढ़ा है. पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नागपुर में तो लॉकडाउन जैसी स्थिति है. तो हमे भी अपने यहां प्रीकॉशन लेना पड़ेगा. सावधानी बरतनी पड़ेगी. उसके लिए सरकार लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है. फिर भी जिला प्रशासन के साथ, जनप्रतिनिधियों के साथ हम बैठेंगे और समीक्षा करेंगे. पहले कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाब हुए थे और फिर से हम लोग कामयाब होंगे.
सवाल: क्या प्रदेश के बॉर्ड सील करने या फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी है ?
जवाब: बॉर्डर सील करने जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन बॉर्डर से आने वाले लोगों का हम लगातार स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं. आने वाले समय में इसको और किस तरीके से बेहतर किया जा सकता उस पर विचार करेंगे.
सवाल: कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेशवासियों से क्या अपील करेंगे ?
जवाब: छत्तीसगढ़ सरकार पर प्रदेशवासियों को पूरा भरोसा है. हम कोरोना की पहली लड़ाई जीत चुके हैं. दूसरी लड़ाई में भी छत्तीसगढ़ सरकार की जो बेहतर व्यवस्था है, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में, जिला अस्पतालों में, मेडिकल कॉलेजों में, अलग-अलग सेंटरों में, वहां आकर लोगों को वैक्सीनेशन कराना चाहिए.