रायपुर : सी विजिल एप के जरिए कोई भी आम नागरिक आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों की शिकायत कर सकता है. ऐसी शिकायतें सही पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले खुद रोजाना मिलने वाली शिकायतों पर नजर बनाए हुए है.
आम नागरिकों को मिली सी विजिल की पावर : निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की हर संभव कोशिश की है.आचार संहिता का पालन हो इसलिए नागरिकों को इसमें भागीदार बनाया गया.सी विजिल एप के जरिए नागरिकों को ताकत दी गई कि वो बिना किसी डर के अपनी शिकायत सीधा निर्वाचन आयोग तक भेज दें.
कैसे करें सी विजिल में शिकायत ? : सी विजिल एप के जरिए नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव, फोटोग्राफ और वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकते हैं.. यदि कोई नागरिक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-विजिल एप्लीकेशन का उपयोग करके घटना की फोटो,वीडियो,ऑडियो बनाकर एप में अपलोड कर दे.
शिकायत करने से डरे नहीं : शिकायत गुप्त रूप या एप के माध्यम से रजिस्ट होकर भी की जा सकती है. रजिस्टर्ड शिकायकर्ता को एप के माध्यम से की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी जाएगी. यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्राइड/आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. सामान्य मामलों में शिकायतों पर तीन घंटों के अंदर ही करने की कोशिश रहती है.
कैसे करता है सी विजिल काम ? : सी विजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर जाए कर सकते हैं. सी विजिल एक आसान एप है जिसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और फिल्ड सत्यापन इकाई (उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ता है.