रायपुर: छत्तीसगढ़ में अंतर जिला बस सेवा की शुरुआत 5 जुलाई यानि रविवार से हो जाएगी. शुक्रवार को बस ऑपरेटरों की बैठक परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह के साथ बैठक हुई. बैठक में 5 जुलाई से बस ऑपरेटरों ने बस संचालन का निर्णय लिया है. वहीं सरकार ने बस ऑपरेटरों की 3 सूत्रीय मांगों को भी मान लिया है, जिसके बाद बस ऑपरेटर छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन 5 जुलाई से करेंगे. बस ऑपरेटर बसों का संचालन छत्तीसगढ़ में ही कर सकेंगे.
बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल
छत्तीसगढ़ में फिलहाल 10 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो सकेगा. बसों का संचालन सरकारी एडवाइजरी के तहत शुरू किया जाएगा, जिसमें स्क्रीनिंग सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन 5 जुलाई से शुरू करेंगे.
5 जुलाई से शुरू होगी बस सेवा
बता दें कि, लॉकडाउन की वजह से 19 मार्च से छत्तीसगढ़ में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बस सेवा का संचालन बंद कर दिया गया था. इसके पहले सरकार ने अनलॉक वन में बस संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन बस ऑपरेटरों की मांगे पूरी नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन नहीं हो पाया था. शुक्रवार को हुई बैठक में बस ऑपरेटरों की मांगों को सरकार ने मान लिया है, जिसके बाद बस ऑपरेटर छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन 5 जुलाई से शुरू कर देंगे.