रायपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला किया है. वहीं देश में लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. राजधानी में अभी भी लगातार दूसरे राज्यों से मजदूरों का आना-जाना जारी है. रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग राज्यों से मजदूर राजधानी रायपुर पहुंचे. क्षेत्र के चंदनडीह में पहुंचे मजदूरों के लिए प्रशासन ने उनके गृहग्राम तक जाने के लिए बस की व्यवस्था की है.
![raipur labourers in problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-majburmajdur-vis-cgc10076_17052020201334_1705f_1589726614_662.jpg)
लगातार मजदूर अपने परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर हैं. हर दिन देश के अलग-अलग कोने से मजदूर अपने घरों की ओर बढ़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए हुए मजदूर परिवार खाली पेट ही सड़कों पर निकल पड़े हैं. कोरोना संकट ने मजदूरों से उनकी रोजी-रोटी छीन ली. वहीं अब वे घर जाने को तरस रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इन मजदूरों के लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. स्पेशल श्रमिक ट्रेन से रोजाना कई मजदूर प्रदेश पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- ओडिशा छोड़ने के बहाने मजदूरों से 4 हजार की ठगी, बस्तर पुलिस ने की मदद
एक्टिव केस की संख्या 33
प्रदेश में पहुंचने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 92 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 33 है, जिनका इलाज रायपुर AIIMS में जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामले में कई श्रमिक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मामले
- अब तक पॉजिटिव केस- 92
- ठीक होने वाले मरीजों की संख्या-59
- कुल एक्टिव केस- 33