रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर लेकर आया है. 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा. इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से डोमिनोस पिज्जा और कारोहम एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड में कई पदों की भर्ती की जाएगी.
किन पदों के लिए होगा कैंप का आयोजन : बिजनेस गेस्ट डिलाइट एसोसिएट्स और अकाउंटेंट के 430 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों के लिए 8वीं,10वीं, स्नातक के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. टैली,ईआरपी और एमएस ऑफिस के जानकार इस भर्ती के पात्र होंगे.चयनित उम्मीदवारों को 10 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा. प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि स्थल पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं.
जगदलपुर में भी प्लेसमेंट कैंप : जगदलपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, करपावण्ड, लोहण्डीगुड़ा में शिक्षक पद के लिए वैकेंसी निकली है. साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में संविदा सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान, संविदा व्याख्याता वाणिज्य, संविदा व्याख्याता जीव विज्ञान, संविदा व्याख्याता गणित, संविदा व्याख्याता अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों का वॉक-इन-इन्टरव्यू 12 और 13 मार्च को रखा गया है. इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10.30 बजे से निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में पहुंचकर अपना इंटरव्यू दे सकते हैं.
किन चीजों को साथ लाएं : साक्षात्कार के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी अपने भरे हुए आवेदन पत्र, मूल प्रमाण पत्र अभिलेख और उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित वॉक-इन-इन्टरव्यू तिथि समय में आयोजन स्थल में उपस्थित हो सकते हैं. स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से मिलने वाले आवेदनों पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ के महिला डेयरडेविल्स की दिलेरी
कब किस पद के लिए इंटरव्यू : संविदा सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान का साक्षात्कार 12 मार्च को होगा. संविदा व्याख्याता वाणिज्य,जीव विज्ञान,गणित, अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक का साक्षात्कार 13 मार्च को होगा. पदों की भर्ती हेतु नियम-शर्तें, आवेदन का प्रारूप और सूचना के संबंध में बस्तर जिले के आधिकारिक शासकीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.