रायपुर: वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट से छत्तीसगढ़ के रेलवे सेक्टर को कई उम्मीदें हैं. रायपुर रेल मंडल के डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि 'पिछले साल की तरह इस साल भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि जो हमारी स्कीम और परियोजना है उसमें राशि मिलेगी.'
रेलवे के बिलासपुर जोन और रायपुर रेल मंडल को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. रेल विभाग के आला अधिकारियों की माने तो इस बजट से छत्तीसगढ़ में रेल सेवा के विस्तार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
इन परियोजनाओं को लिए बजट राशि मिलने की उम्मीद
- झासुरगुड़ा-रायपुर रेल लाइन निर्माण योजना
- दल्लीराजहरा-जगदलपुर रेल लाइन परियोजना
- मंदिर हसौद- भुवनेश्वर रेल लाइन दोहरीकरण परियजोना
- रायपुर प्लेटफॉर्म पर सुविधाओं के विकास के लिए फंड की उम्मीद
- रायपुर प्लेटफॉर्म पर वाई-फाई, सोलर पैनल के लिए राशि की उम्मीद
पिछले साल के आम बजट में नई रेललाइन के आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, यातायात सुविधा, कंप्यूटरीकरण, रोड संरक्षण कार्य, ट्रेन नवीनीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए राशि का प्रावधान था. इस वर्ष भी इन सभी मद में बजट मिलने की उम्मीद है