रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अब विधानसभा तक पहुंच गया है. फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने इसकी जानकारी दी है. बजट सत्र अब कब होगा इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. बाद में बजट सत्र की आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी. अब इस सत्र के मार्च में होने के संभावना जताई गई
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सत्र समाप्ति का किया एलान
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि, विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की गई है. चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र को स्थगित किया जाए. कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर इस विषय में विचार करके बजट सत्र के आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट की तैयारियों को लेकर रोज अलग-अलग विभागों की बैठक ले रहे हैं. जिसमें उस विभाग से संबंधित मंत्री और अधिकारी शामिल होते हैं. इस बैठक में बजट के प्रारूप को तैयार करने पर मंथन होता है. सभी विभागों से मीटिंग करने के बाद सीएम बजट की रूपरेखा तैयार करेंगे.