रायपुर: 15 मार्च को रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आयोजित की गई है. इस सामान्य सभा में महापौर एजाज ढेबर वित्तीय वर्ष 2022- 23 का बजट पेश करेंगे. इस बार की सामान्य सभा में पहली बार राज्यपाल शामिल होंगी, उनके भाषण के बाद सामान्य सभा की कार्यवाही शुरू होगी. नगर निगम के इस बजट को लेकर रायपुर शहर की जनता को बहुत उम्मीद है. रायपुर में होने वाले विकास कार्य और सुविधाओं को लेकर इस बजट पर जनता की निगाहें हैं. पिछले साल महापौर एजाज ढेबर ने 1476 करोड़ 73 लाख 92 हजार का बजट पेश किया था जो 67 लाख रुपए घाटे का बजट था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सीएम पर पूर्व सीएम का तंज...भूपेश बघेल जहां-जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस हार जाती है : रमन
बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने क्या बोला
वहीं नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना कि महापौर नगर निगम का ही बजट करें तो स्मार्ट सिटी के कार्यों का इसमें उल्लेख ना हो और नगर निगम आगामी वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाए. इस बजट में उसी का ही समावेशन हो जो वार्ड की जनता उम्मीद करते हैं.उनके अनुरूप यह बजट होना चाहिए.
पिछले वित्तीय वर्ष में जो बजट प्रस्तुत किया गया था, उसमें क्या कमियां रह गई है. जिसका मूल्याकंन किया गया था. उस बजट में कितने रुपए खर्च हुए हैं और पिछले वित्तीय वर्ष में क्या-क्या कार्य हुए हैं और वह बजट कितना भलीभूत हुआ. बजट में हम जानने का प्रयास करेंगे. हमें उम्मीद है कि इस बजट में शहर की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बजट का समावेश होगा.
रायपुर नगर निगम बजट में पहली बार शामिल होंगे राज्यपाल
वहीं, बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर का कहना है इस बार के बजट में हमने ऐसा प्रावधान रखा है कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिल सके. इस तरह का बजट प्रस्तुत किया जा रहा है. बजट में सभी चीजों को समाहित किया गया है. सफाई संबंधित मुद्दे से लेकर बिजली, स्ट्रीट लाइट और लोगों की मूलभूत चीजों में शामिल होने वाली व्यवस्थाओं को सम्मिलित करते हुए बजट तैयार किया गया है. बहुत ही अच्छा बजट है.
उम्मीद है कि सभी को यह बजट पसंद आएगा और इस बार के बजट की विशेषता यह है कि बजट सत्र में इस राज्यपाल का आगमन हो रहा है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा के नगर निगम जैसे सदन में राज्यपाल आकर अपना भाषण देंगे.