रायपुर: दुर्ग के बठेना में 5 लोगों की मौत का मामला मंगलवार को भी सदन में उठा. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को भी ये मसला सदन में उठाया था. आज फिर उन्होंने ये सवाल उठाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दो लड़कियों के सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आ रही है. देश के इतिहास में ऐसी घटना पहले नहीं हुई होगी. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. सरकार ने अब तक कोई मदद नहीं पहुंचाई है. सोमवार को इसी मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ था.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह 6 बजे बठेना गांव पहुंचे, घटनास्थल का लिया जायजा
बृजमोहन ने लगाए थे ये आरोप
सोमवार को प्रश्नकाल में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ये मामला उठाया था. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पहले खुड़मुडा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई. फिर उसी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई.' विपक्ष ने आरोप लगाया कि 'ये आत्महत्या नहीं है, ये हत्या है.' इस सरकार को शर्म नहीं आती कि हत्या को आत्महत्या बता रहे हैं. झूठी आत्महत्या का पत्र बनाया गया है.'
गृह मंत्री ने क्या कहा था ?
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बठेना मौत पर सदन में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि बठेना में 5 लोगों का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है.
सदन में गूंजा 5 लोगों की मौत का मामला, बृजमोहन बोले- बिना जांच के हत्यारों को बचाने की कोशिश