रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ चुका है. सियासत की बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस सरकार के तीन साल से ज्यादा समय बीतने के बाद अब सीएम भूपेश बघेल अपनी सरकार का रिपोर्टकार्ड लेने के लिए जनता के बीच पहुंचे हैं. सीएम बघेल ने बुधवार से विधानसभावार दौरे की शुरुआत की है. सीएम के इस दौरे पर बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा की तरफ से वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल के इस दौरे पर तंज कसा है.
"बघेल सरकार जनता को धोखा दे रही है": रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़े-बड़े घोषणाओं के साथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा क्षेत्रों का जो दौरा है वह छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने के लिए है. बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल पर छत्तीसगढ़ की जनता को बोरे बासी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि " मुख्यमंत्री जिस प्रकार से बोरे बासी को फाइव स्टार कल्चर से खाते हैं. गांव के लोगों के पास जमीन पर बैठकर खाने की भी स्थिति नहीं है.
सीएम भूपेश का सामरी दौरा : गरीबी रेखा से नाम काटने पर CMO को किया सस्पेंड
"जनता की आंखों में धूल झोक रही बघेल सरकार": बृजमोहन अग्रवाल का हमला यहीं नहीं रुका, उन्होंने कहा कि" जिस प्रकार से मुख्यमंत्री बघेल अक्षय तृतीया के दिन दिखावा करते हैं. खाली मुख्यमंत्री के उत्सव मनाते रहने से काम नहीं चलेगा. गांव गांव में जिस समय उत्सव का माहौल बनेगा उससे छत्तीसगढ़ का विकास होगा. आज छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं. गांव में लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. प्रदेश में शराब की नदियां बह रही है. रेत माफिया , जमीन माफिया , धान माफिया काम कर रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ का किसान , नौजवान , महिलाएं , बच्चे सब परेशान हैं और ऐसे में छत्तीसगढ़ का जो मुख्यमंत्री का दौरा है वह सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए है" जनता में नाराजगी देखते हए मुख्यमंत्री ने घबराकर यह दौरा शुरू किया है.
भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सामरी से सीएम के दौरे की शुरुआत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी साधा निशाना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरगुजा और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बस्तर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबा के घर में भूपेश की दस्तक और बस्तर में बाबा की धमक कांग्रेस के गृह युद्ध का नजारा है. भूपेश बघेल का यह भ्रमण विशुद्ध रूप से राजनीति है और सिंहदेव भी इसलिए जवाबी चुनौती दे रहे हैं. जनता के धन पर कांग्रेस का सत्ता संघर्ष चल रहा है. छत्तीसगढ़ के जनता के पैसों पर महाभारत करने का उन्हें कोई हक नहीं है.