ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कार्य योजना घोषित करे सरकार: बृजमोहन

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर, पूर्व मंत्री और रायपुर से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.

Brijmohan Aggarwal targeted Bhupesh government
बृजमोहन अग्रवाल
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के हालात जस के तस होने को लेकर, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्य जिनकी आबादी हमसे कई गुना ज्यादा है, वहां भी कोरोना के मरीज हम से कम संक्रमित मिल रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का सरकार पर निशाना

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग पूरा काम कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जो उनको साधन सुविधा मुहैया कराई जानी थी वह नहीं कराई जा रही है. सरकार के पास डीएमएफ, आपदा प्रबंधन का पैसा है. इसके अलावा सरकार को विशेष रूप से दिल्ली से उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न मद के पैसे हैं, उसका सदुपयोग नहीं किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर कार्य योजना घोषित करे सरकार

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में डर कम हो इसके लिए सरकार की क्या कार्य योजना है, उसको घोषित करना चाहिए. आज भी सरकार 8 महीने के बाद कोरोना के संकट के मामले को लेकर जैसे गंभीर होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. अगर सरकार गंभीर होती तो छत्तीसगढ़ में इतने मरीज नहीं मिलते. जो लोगों की जीवन रक्षा सरकार को करनी चाहिए वह सरकार करने में फेल साबित हो रही है.

पढ़ें: सावधान ! कोरोना के एक्टिव केस के मामले में टॉप 5 में छत्तीसगढ़

एक नजर सभी राज्यों के आंकड़ों पर

केरल

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
65,38130726,92,480

महाराष्ट्र

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
54,04518,28,54649,521

उत्तर प्रदेश

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
14,2605,63,2788,364

पश्चिम बंगाल

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
11,9855,30,3669,712

छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिन के आंकड़े-

1 जनवरी

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
93211,3448502,65,7883

31 दिसंबर

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
1,03511,4351,3652,64,76916

30 दिसंबर

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
1,06911,9391,4702,63,25114

29 दिसंबर

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
1,13412,4721,3962,61,66314

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के हालात जस के तस होने को लेकर, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्य जिनकी आबादी हमसे कई गुना ज्यादा है, वहां भी कोरोना के मरीज हम से कम संक्रमित मिल रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का सरकार पर निशाना

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग पूरा काम कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जो उनको साधन सुविधा मुहैया कराई जानी थी वह नहीं कराई जा रही है. सरकार के पास डीएमएफ, आपदा प्रबंधन का पैसा है. इसके अलावा सरकार को विशेष रूप से दिल्ली से उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न मद के पैसे हैं, उसका सदुपयोग नहीं किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर कार्य योजना घोषित करे सरकार

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में डर कम हो इसके लिए सरकार की क्या कार्य योजना है, उसको घोषित करना चाहिए. आज भी सरकार 8 महीने के बाद कोरोना के संकट के मामले को लेकर जैसे गंभीर होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. अगर सरकार गंभीर होती तो छत्तीसगढ़ में इतने मरीज नहीं मिलते. जो लोगों की जीवन रक्षा सरकार को करनी चाहिए वह सरकार करने में फेल साबित हो रही है.

पढ़ें: सावधान ! कोरोना के एक्टिव केस के मामले में टॉप 5 में छत्तीसगढ़

एक नजर सभी राज्यों के आंकड़ों पर

केरल

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
65,38130726,92,480

महाराष्ट्र

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
54,04518,28,54649,521

उत्तर प्रदेश

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
14,2605,63,2788,364

पश्चिम बंगाल

एक्टिव केसडिस्चार्जडेथ
11,9855,30,3669,712

छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिन के आंकड़े-

1 जनवरी

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
93211,3448502,65,7883

31 दिसंबर

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
1,03511,4351,3652,64,76916

30 दिसंबर

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
1,06911,9391,4702,63,25114

29 दिसंबर

नए केसएक्टिव केसडिस्चार्जटोटल डिस्चार्जडेथ
1,13412,4721,3962,61,66314
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.