रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सीएम के केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को धान खरीदी और अन्य समस्या को लेकर लिखे गए पत्र को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता को सुविधा देने की बजाय केवल एक ही काम कर रहे हैं, वो है केंद्र सरकार को पत्र लिखना.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने का वादा खुद किया था. सत्ता संभालने के बाद भी लगातार सार्वजनिक मंचों में 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने को लेकर बड़े-बड़े बयान भी देते रहे. 1 एकड़ में 15 क्विंटल धान खरीदने का भी वादा उन्होंने ही किया था. अब इनके वादों के चलते ही छत्तीसगढ़ में 21 लाख से ज्यादा किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है. ऐसे में धान खरीदी की जिम्मेदारी आपकी ही है. उन्होंने कहा कि अब धान खरीदी और अन्य समस्या को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने से क्या होगा.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र
सीएम भूपेश ने मांगा सहयोग
सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर किसानों के हित में विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र में भारतीय खाद्य निगम में 24 लाख मीट्रिक टन चावल की अनुमति की मात्रा को बढ़ाकर 40 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किए जाने की मांग की है.
सरप्लस धान खरीदने का अनुरोध
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी यहां के निवासियों की आजीविका का प्रमुख साधन है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार से सरप्लस धान खरीदने की अपील की है. ऐसा नहीं होने पर 2500 करोड़ की आर्थिक हानि होगी. जिसे राज्य सरकार को वहन करना पड़ेगा.