रायपुर: बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद की शपथ के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने गुंडे बदमाशों और भूमाफियाओं पर बुलडोजर चलाने की बात कही है. साथ ही अपराध को छत्तीसगढ़ से खत्म करने की बात कही है. दरअसल, शुक्रवार को साय कैबिनेट का विस्तार हुआ है. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं.
बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी: शपथ ग्रहण के बाद बृजमोहन अग्रवाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए भूमाफियाओं पर बुलडोजर कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी है. उन्होंने भूपेश बघेल के सूट वाले बयान पर कहा कि, "जिनके खुद सूट उतर गए हैं. वो सबके सूट की बात कर रहे हैं."
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जो हम पर विश्वास किया है. उस पर हम खरे उतरने की कोशिश करेंगे." पहली बार चुने गए विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "युवाओं का जोश, पुरानों का होश और अनुभव यह मिलकर छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का काम करेगा."
छत्तीसगढ़ में गुंडे-बदमाश, माफिया, जमीनों पर कब्जा करने वाले, डकैती करने वाले, चोरी करने वालों पर बुलडोजर चलेगा. -बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ मंत्री
मोदी जी की हर गारंटी होगी पूरी: प्रदेश में सरकार बनने के बाद बीजेपी ने कई वादों को पूरा नहीं किया है. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, "अभी तो महज 15 दिन हुए हैं. जरा इंतजार करो. 5 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया हैं. मोदी जी की हर गारंटी को पूरा किया जाएगा."
बता दें कि साय कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हुआ है. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार किया. साथ ही प्रदेश के गुंडे-बदमाशों पर बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी है.