ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: बीजापुर के पामेड़ में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला - दंतेवाड़ा से सुकमा जा रही बस में लूटपाट

breaking news of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की बिग ब्रेकिंग
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:15 PM IST

21:17 April 24

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला बोला है. यहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. पामेड़ के धर्मारम कैंप की घटना बताई जा रही है. कैंप पर नक्सलियों ने बीजीएल भी दागे हैं. बीजापुर एएसपी ने मामले की पुष्टि की है.

21:00 April 24

BIG BREAKING NEWS:

दंतेवाड़ा से सुकमा जा रही बस में लूटपाट की घटना हुई है. टेमडु नाला के पास बस रोकर डाइवर औऱ कंडक्टर से लूटपाट की गई है. आरोपियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है. ड्राइवर और कंडक्टर ने कुंआकोंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. एक हफ्ते में दूसरी बार दंतेवाड़ा में लूट की घटना हुई है.

21:17 April 24

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला बोला है. यहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. पामेड़ के धर्मारम कैंप की घटना बताई जा रही है. कैंप पर नक्सलियों ने बीजीएल भी दागे हैं. बीजापुर एएसपी ने मामले की पुष्टि की है.

21:00 April 24

BIG BREAKING NEWS:

दंतेवाड़ा से सुकमा जा रही बस में लूटपाट की घटना हुई है. टेमडु नाला के पास बस रोकर डाइवर औऱ कंडक्टर से लूटपाट की गई है. आरोपियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है. ड्राइवर और कंडक्टर ने कुंआकोंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. एक हफ्ते में दूसरी बार दंतेवाड़ा में लूट की घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.