ETV Bharat / state

रायपुर में अलग-अलग स्थानों से सट्टेबाज और साइबर ठग गिरफ्तार - रायपुर में सट्टेबाज गिरफ्तार

रायपुर में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से साइबर ठग सहित जुआरी और सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया (cyber thugs arrested in Raipur) है. पुलिस ने कुल 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Bookie and cyber thug arrested
सट्टेबाज और साइबर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:42 PM IST

रायपुर: रायपुर के अलग-अलग जगहों से जुआरी, सट्टेबाज सहित साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया (cyber thugs arrested in Raipur) है. रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अलग-अलग जगहों से सट्टा का संचालन करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सट्टा-पट्टी सहित 42 हजार रुपए नगद बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन में साइबर ठग सक्रिय, डिस्काउंट का लिंक भेज अकाउंट से उड़ा रहे पैसा

27 आरोपी गिरफ्तार: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में जुआ और सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम अलग-अलग जगहों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर सट्टे का संचालन करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सट्टा संचालन करने वाले आरोपियों के नाम

  1. सहेदव ताण्डी
  2. धनसिंह ध्रुव
  3. माने ताण्डी
  4. राहुल ठाकुर
  5. बसंत बघेल
  6. यश कुर्रे
  7. गुलशन चैहान
  8. लाकेश्वर सोनवानी
  9. रामू राय
  10. गुलाब नायक
  11. सईद खान इ
  12. मरान खान
  13. जयसिंह ताण्डी
  14. रोशन सोनवानी
  15. सोनू गोपाल
  16. मोनू शर्मा
  17. आकाश बैरागी
  18. रंजीत यादव
  19. विनोद बैरागी
  20. पप्पू महेश्वरी
  21. मनोज महेश्वरी
  22. विजय नागेश
  23. विजय सारथी
  24. गजेन्द्र सेन
  25. विनोद निवासी
  26. अजीत बाग

रायपुर: रायपुर के अलग-अलग जगहों से जुआरी, सट्टेबाज सहित साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया (cyber thugs arrested in Raipur) है. रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अलग-अलग जगहों से सट्टा का संचालन करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सट्टा-पट्टी सहित 42 हजार रुपए नगद बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन में साइबर ठग सक्रिय, डिस्काउंट का लिंक भेज अकाउंट से उड़ा रहे पैसा

27 आरोपी गिरफ्तार: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में जुआ और सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम अलग-अलग जगहों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर सट्टे का संचालन करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सट्टा संचालन करने वाले आरोपियों के नाम

  1. सहेदव ताण्डी
  2. धनसिंह ध्रुव
  3. माने ताण्डी
  4. राहुल ठाकुर
  5. बसंत बघेल
  6. यश कुर्रे
  7. गुलशन चैहान
  8. लाकेश्वर सोनवानी
  9. रामू राय
  10. गुलाब नायक
  11. सईद खान इ
  12. मरान खान
  13. जयसिंह ताण्डी
  14. रोशन सोनवानी
  15. सोनू गोपाल
  16. मोनू शर्मा
  17. आकाश बैरागी
  18. रंजीत यादव
  19. विनोद बैरागी
  20. पप्पू महेश्वरी
  21. मनोज महेश्वरी
  22. विजय नागेश
  23. विजय सारथी
  24. गजेन्द्र सेन
  25. विनोद निवासी
  26. अजीत बाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.