रायपुर: रायपुर के अलग-अलग जगहों से जुआरी, सट्टेबाज सहित साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया (cyber thugs arrested in Raipur) है. रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अलग-अलग जगहों से सट्टा का संचालन करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सट्टा-पट्टी सहित 42 हजार रुपए नगद बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन में साइबर ठग सक्रिय, डिस्काउंट का लिंक भेज अकाउंट से उड़ा रहे पैसा
27 आरोपी गिरफ्तार: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में जुआ और सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम अलग-अलग जगहों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर सट्टे का संचालन करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
सट्टा संचालन करने वाले आरोपियों के नाम
- सहेदव ताण्डी
- धनसिंह ध्रुव
- माने ताण्डी
- राहुल ठाकुर
- बसंत बघेल
- यश कुर्रे
- गुलशन चैहान
- लाकेश्वर सोनवानी
- रामू राय
- गुलाब नायक
- सईद खान इ
- मरान खान
- जयसिंह ताण्डी
- रोशन सोनवानी
- सोनू गोपाल
- मोनू शर्मा
- आकाश बैरागी
- रंजीत यादव
- विनोद बैरागी
- पप्पू महेश्वरी
- मनोज महेश्वरी
- विजय नागेश
- विजय सारथी
- गजेन्द्र सेन
- विनोद निवासी
- अजीत बाग