रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन सट्टा को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को तेलीबांधा पुलिस ने तीन सटोरियों को पकड़ा है. सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी 5 हजार रुपए सहित एक लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है .
तेलीबांधा सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा ने बताया कि "शनिवार को तेलीबांधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेलीबांधा थाना अंतर्गत रवि ग्राम में ऑनलाइन सट्टा का संचालन हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दबिश देकर 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लैपटॉप मोबाइल फोन और नगदी रकम मिलाकर लगभग 45 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है.''
सट्टा संचालन करने वाले आरोपी पंजू साजिदा निवासी गली नंबर 6 थाना तेलीबांधा रायपुर, मनोज चावला निवासी रवि ग्राम थाना तेलीबांधा रायपुर और पिंकू अम्लानी निवासी पीयूष कॉलोनी अमलीडीह थाना राजेंद्र नगर रायपुर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तीनों सटोरियों के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने धारा 4 (क)जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
रायपुर पुलिस बीते कुछ महीनों से लगातार जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब तक सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की है. बावजूद इसके यह सामाजिक बुराई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.