ETV Bharat / state

कमांडो रविकुमार भक्ता का पार्थिव शरीर बुधवार लाया जाएगा रायपुर - body of Ravi Kumar Bhakta

गरुड़ कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान रायपुर के जवान रवि कुमार भक्ता की आकस्मिक मौत हो गई थी. बुधवार को इंडियन एयरलाइंस से उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जाएगा.

बुधवार को इंडियन एयरलाइंस लाया जाएगा कमांडो रविकुमार भक्ता का पार्थिव शरीर
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:58 PM IST

रायपुरः दिल्ली में गरुड़ कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान रायपुर के जवान रवि कुमार भक्ता की आकस्मिक मौत हो गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने जवान के परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर दिल्ली बुलाये थे, लेकिन परिजनों को आर्मी अस्पताल पहुंचने पर बताया गया की उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा.

रवि कुमार के रिश्तेदार हेमन्त सैनी ने ETV भारत को बताया कि बुधवार सुबह 5:45 बजे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर लाया जाएगा.

सैनी ने बताया कि रवि में देश प्रेम और जज्बा बहुत ज्यादा था. हालांकि माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनका इकलौता बेटा आर्मी में जाए, लेकिन रवि ने अपने माता-पिता को समझाते हुए आर्मी ज्वाइन किया था. रवि घर में सबसे छोटा इकलौता बेटा था, रवि के अलावा उसकी दो बहनें भी हैं.

body of commando Ravikumar Bhakta will be brought to Raipur on Wednesday
रवि का गरुड़ कमांडो में सेलेक्ट होने पर CM ने किया था सम्मान

CM ने किया था सम्मान
22 साल के रवि का गरुड़ कमांडो में सेलेक्ट होने पर छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उसे सम्मानित भी किया था. रवि ने गरूड़ कमांडो में जगह बनाकर रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया था.

रायपुरः दिल्ली में गरुड़ कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान रायपुर के जवान रवि कुमार भक्ता की आकस्मिक मौत हो गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने जवान के परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर दिल्ली बुलाये थे, लेकिन परिजनों को आर्मी अस्पताल पहुंचने पर बताया गया की उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा.

रवि कुमार के रिश्तेदार हेमन्त सैनी ने ETV भारत को बताया कि बुधवार सुबह 5:45 बजे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर लाया जाएगा.

सैनी ने बताया कि रवि में देश प्रेम और जज्बा बहुत ज्यादा था. हालांकि माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनका इकलौता बेटा आर्मी में जाए, लेकिन रवि ने अपने माता-पिता को समझाते हुए आर्मी ज्वाइन किया था. रवि घर में सबसे छोटा इकलौता बेटा था, रवि के अलावा उसकी दो बहनें भी हैं.

body of commando Ravikumar Bhakta will be brought to Raipur on Wednesday
रवि का गरुड़ कमांडो में सेलेक्ट होने पर CM ने किया था सम्मान

CM ने किया था सम्मान
22 साल के रवि का गरुड़ कमांडो में सेलेक्ट होने पर छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उसे सम्मानित भी किया था. रवि ने गरूड़ कमांडो में जगह बनाकर रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया था.

Intro:रायपुर। रायपुर का एक जवान रवि कुमार भक्ता जो की गरुड़ कमांडो की ट्रेनिंग पुल करने के दौरान दिल्ली में बीते दिनों आकस्मिक मौत हो गई है। अधिकारियों ने उनके परिजनों को ये कहकर दिल्ली बुलाया कि उनके बेटे की हालत ठीक नहीं है। खबर मिलने पर परिजन आर्मी अस्पताल में बच्चे को देखने पहुंचे थे, लेकिन वहां उनको जानकारी मिली कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।
रवि कुमार के रिश्तेदार हेमन्त सैनी ने etv को बताया कि बुधवार सुबह 5.45 को इंडियन एयरलाइन से उनका पार्थिव शरीर राजधानी रायपुर लाया जाएगा। Body:हेमन्त ने etv को बताया कि युवा रविकुमार के अपने घर से लड़कर गरूर कमांडो में भर्ती हुआ था। रवि के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनका एकलौता बेटा आर्मी ज्वाइन करें, लेकिन रवि के देशप्रेम के आगे माता पिता को नतमस्तक होना पड़ा था। Conclusion:आप को बता दे कि 22 साल के इस नौजवान ने वरुण कमांडो में सेलेक्ट होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी उनका सम्मान किया था। परिवार में दो बहन और घर में सबसे छोटा भाई है। उनका परिवार रायपुर के हीरापुर जनता क्वार्टर में निवास करते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.