रायपुरः दिल्ली में गरुड़ कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान रायपुर के जवान रवि कुमार भक्ता की आकस्मिक मौत हो गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने जवान के परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर दिल्ली बुलाये थे, लेकिन परिजनों को आर्मी अस्पताल पहुंचने पर बताया गया की उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा.
रवि कुमार के रिश्तेदार हेमन्त सैनी ने ETV भारत को बताया कि बुधवार सुबह 5:45 बजे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर लाया जाएगा.
सैनी ने बताया कि रवि में देश प्रेम और जज्बा बहुत ज्यादा था. हालांकि माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनका इकलौता बेटा आर्मी में जाए, लेकिन रवि ने अपने माता-पिता को समझाते हुए आर्मी ज्वाइन किया था. रवि घर में सबसे छोटा इकलौता बेटा था, रवि के अलावा उसकी दो बहनें भी हैं.
![body of commando Ravikumar Bhakta will be brought to Raipur on Wednesday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-commando-av-cgc10062_03092019204708_0309f_1567523828_476.jpg)
CM ने किया था सम्मान
22 साल के रवि का गरुड़ कमांडो में सेलेक्ट होने पर छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उसे सम्मानित भी किया था. रवि ने गरूड़ कमांडो में जगह बनाकर रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया था.