ETV Bharat / state

रायपुर का ये 'ब्लू वॉटर' पिकनिक स्पॉट आखिर क्यों बन रहा घातक ?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपने आप में खूबसूरत है. रायपुर को संवारने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. रमन सरकार ने नया रायपुर का निर्माण किया. काम अभी जारी है. इसके अलावा जंगल सफारी हो या फिर मुक्तांगन जैसी दर्शनीय जगह, सरकार इन्हें संवारने में जुटी हुई है. अब नया रायपुर के पास ब्लू वॉटर स्थित है, इसे पिकनिक स्पॉट में तब्दील करने की जरूरत है. लापरवाही की वजह से कई जानें यहां चली गई हैं... जानिए ब्लू वॉटर के बारे में...

blue-water-picnic-spot-of-poses-danger-to-people-due-to-negligence-in-raipur
रायपुर का ये 'ब्लू वाटर' पिकनिक स्पॉट आखिर क्यों बन रहा घातक !
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:25 PM IST

रायपुर: नया रायपुर निर्माण के दौरान बड़ी-बड़ी सड़कें, गार्डन और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं. इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में जमीन से मुरम और पत्थर खुदाई कर निकाला गया है. खुदाई के बाद हुए गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है. गड्ढे अब दिन-ब-दिन खतरनाक होते जा रहे हैं. गड्ढों में डूबने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

'ब्लू वॉटर' पिकनिक स्पॉट आखिर क्यों बन रहा घातक ?

पढ़ें: EXCLUSIVE: एशिया के सबसे बड़े मैन मेड जंगल सफारी में कैसे हो रही है जानवरों की सुरक्षा

गड्ढों को व्यवस्थित करने के लिए कोई योजना भी नहीं बनाई गई है. बावजूद इसके ये गड्ढे अब एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी चर्चित होते जा रहे हैं. काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पहले भी इन गड्ढों में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
रायपुर का ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट

पढ़ें: SPECIAL: खाली है मुक्तांगन और जंगल सफारी का खजाना! खूबसूरत नजारों को है सैलानियों का इंतजार

'पिकनिक स्पॉट के रूप में डवलप करने की जरूरत'

ETV BHARAT की टीम नया रायपुर स्थित ब्लू वॉटर पहुंची. ब्लू वॉटर एयरपोर्ट के सामने है. यहां पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. हमने लोगों से स्पॉट को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी जगह है. इस जगह को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाए. यहां पर सफाई व्यवस्था सहित सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि यहां डूबने से किसी की मौत ना हो. लोग निडर होकर इस दर्शनीय स्थल के सौंदर्य का लुफ्त उठा सकें.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
'ब्लू वॉटर' पिकनिक स्पॉट आखिर क्यों बन रहा घातक ?

पिकनिक स्पॉट बनाने को लेकर गोलमोल जवाब

राज्य खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि इस मामले को वे गंभीरता से लेंगे. संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उसे पिकनिक स्पॉट बनाने लायक समझा गया, तो विचार किया जाएगा.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट में लोग

ब्लू वॉटर में दो लोगों की मौत

कुछ साल पहले देवेंद्र नगर निवासी 17 वर्षीय सुनैना रक्षाबंधन में भाइयों को राखी बांधी. इसके बाद परिवार के साथ पिकनिक मनाने ब्लू वॉटर गई. जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके अलावा शंकर नगर निवासी मोहन बाग की भी ब्लू वॉटर में डूबने से मौत हो गई थी. वह भी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई खूबसूरत जगहें
Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
रायपुर एयरपोर्ट के पास ब्लू वॉटर

प्रशासन को सजग होने की जरूरत

रायपुर प्रशासन को ब्लू वॉटर और कृत्रिम गड्ढों को सुरक्षित करने की जरूरत है. पिकनिक स्पॉट बनाने को लेकर शासन-प्रशासन को आगे आने की जरूरत है. प्रशासन को स्पॉट को लेकर बड़ा कदम उठाने की जरूरत है. नहीं तो आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. प्रशासन को सजग होने की जरूरत है.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
रायपुर का ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट
Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट

रायपुर: नया रायपुर निर्माण के दौरान बड़ी-बड़ी सड़कें, गार्डन और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं. इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में जमीन से मुरम और पत्थर खुदाई कर निकाला गया है. खुदाई के बाद हुए गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है. गड्ढे अब दिन-ब-दिन खतरनाक होते जा रहे हैं. गड्ढों में डूबने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

'ब्लू वॉटर' पिकनिक स्पॉट आखिर क्यों बन रहा घातक ?

पढ़ें: EXCLUSIVE: एशिया के सबसे बड़े मैन मेड जंगल सफारी में कैसे हो रही है जानवरों की सुरक्षा

गड्ढों को व्यवस्थित करने के लिए कोई योजना भी नहीं बनाई गई है. बावजूद इसके ये गड्ढे अब एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी चर्चित होते जा रहे हैं. काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पहले भी इन गड्ढों में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
रायपुर का ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट

पढ़ें: SPECIAL: खाली है मुक्तांगन और जंगल सफारी का खजाना! खूबसूरत नजारों को है सैलानियों का इंतजार

'पिकनिक स्पॉट के रूप में डवलप करने की जरूरत'

ETV BHARAT की टीम नया रायपुर स्थित ब्लू वॉटर पहुंची. ब्लू वॉटर एयरपोर्ट के सामने है. यहां पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. हमने लोगों से स्पॉट को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी जगह है. इस जगह को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाए. यहां पर सफाई व्यवस्था सहित सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि यहां डूबने से किसी की मौत ना हो. लोग निडर होकर इस दर्शनीय स्थल के सौंदर्य का लुफ्त उठा सकें.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
'ब्लू वॉटर' पिकनिक स्पॉट आखिर क्यों बन रहा घातक ?

पिकनिक स्पॉट बनाने को लेकर गोलमोल जवाब

राज्य खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि इस मामले को वे गंभीरता से लेंगे. संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उसे पिकनिक स्पॉट बनाने लायक समझा गया, तो विचार किया जाएगा.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट में लोग

ब्लू वॉटर में दो लोगों की मौत

कुछ साल पहले देवेंद्र नगर निवासी 17 वर्षीय सुनैना रक्षाबंधन में भाइयों को राखी बांधी. इसके बाद परिवार के साथ पिकनिक मनाने ब्लू वॉटर गई. जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके अलावा शंकर नगर निवासी मोहन बाग की भी ब्लू वॉटर में डूबने से मौत हो गई थी. वह भी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई खूबसूरत जगहें
Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
रायपुर एयरपोर्ट के पास ब्लू वॉटर

प्रशासन को सजग होने की जरूरत

रायपुर प्रशासन को ब्लू वॉटर और कृत्रिम गड्ढों को सुरक्षित करने की जरूरत है. पिकनिक स्पॉट बनाने को लेकर शासन-प्रशासन को आगे आने की जरूरत है. प्रशासन को स्पॉट को लेकर बड़ा कदम उठाने की जरूरत है. नहीं तो आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. प्रशासन को सजग होने की जरूरत है.

Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
रायपुर का ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट
Blue water picnic spot of poses danger to people due to negligence in Raipur
ब्लू वॉटर पिकनिक स्पॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.