रायपुर: राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक हुई. क्षेत्रीय सह संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजयुमो के रा बेरोजगारी को लेकर महीने भर से चल रहे आंदोलन की समीक्षा की. इस बैठक में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर रणनीति भी बनाई गई.
यह भी पढ़ें: लिव इन रिलेशनशिप को किरणमयी नायक ने माना खतरनाक वायरस
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की खरी खरी: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " भाजपा की युवा इकाई भाजपा की ताकत है. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के सपने के विपरीत काम कर रही है. यह दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को लगातार छला गया, ठगा गया. छत्तीसगढ़ में नशे का काला कारोबार फल फूल रहा है. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया गया है. माफिया राज चल रहा है. शराब माफिया, रेत माफिया, कोयला माफिया, भू माफिया का राज चल रहा है. अटल जी के स्वप्न के ठीक विपरीत काम करने वाली कांग्रेस की सरकार को भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता उखाड़ कर फेंक देगा. न्याय का नारा देने वाले लगातार अन्याय कर रहे हैं. इसी अन्याय के खिलाफ भाजयुमो अपनी आवाज बुलंद कर रहा है."
नितिन नवीन ने भी फूंका जोश : प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा " भाजयुमो के आंदोलन को सफल बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया गया है. आंदोलन युवाओं का है. इसलिए 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ का युवा राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए जुटेगा. हम ना सोएंगे, ना सोने देंगे. युवाओं को छलने और ठगने वाली छत्तीसगढ़ की सरकार की नींद उड़ा देंगे. छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ हुए अन्याय का हिसाब मांगना है. युवाओं के अधिकार के लिए रायपुर चलो अभियान को सफल बनाना है. एक महीने की मेहनत का परिणाम 24 अगस्त को युवाओं की क्रांति के रूप में राजधानी में नजर आएगा. छत्तीसगढ़ के युवाओं की ताकत अन्याय करने वालों को दिखेगी."
पवन साय ने भी रायपुर चलो का आह्वान किया: छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा " सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश भर के युवाओं से रायपुर चलने का आह्वान और रायपुर चलो का नारा बुलंद करते हुए एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण आज से ही करना है. जिलावार तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं."