रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का मुद्दा सदन में भी गूंजेगा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'शीतकालीन सत्र का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ेगा. किसानों का धान तैयार है लेकिन वे खरीदी के इंतजार में बैठे हैं. किसानों की धान खरीदी में एक महीने देर हुई है'. रमन ने कहा कि, 'सबसे ज्यादा परेशान और पीड़ित किसान हैं और उन्हें ही चोर कहा जा रहा है'. रमन सिंह ने कहा कि, 'या तो सरकार उनका धान खरीद ले या फिर समुचित व्यवस्था करे'.
पूर्व सीएम ने कहा कि, 'कई जगह खरीदी केंद्र में गौठान बना दिया गया है'. रमन ने कहा कि सदन के पहले दिन ही धान खरीदी का मुद्दा बीजेपी सदन में उठाएगी. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी सरकार को बोनस और 25 सौ रुपए धान खरीदी करने के लिए सरकार को मजबूर करेगी'.
- रमन ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. कलेक्टर के घर चोरी हो रही है. आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
- अवैध शराब की बिक्री का मुद्दा भी भाजपा सदन में उठाएगी. रमन ने कहा कि, 'हर रोज 3 करोड़ रुपए जमा होता है, वो कहां जाता है. शराब बिक्री का मुद्दा भी भाजपा सदन में उठाएगी'. रमन ने कहा कि, 'शराब का दाम बढ़ाया गया है, राजस्व कम हो रहा है, निश्चित तौर पर पैसा कहीं न कहीं और जा रहा है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में शराब पर भूपेश टैक्स लगता है'.
- रमन सिंह ने कहा कि, 'सरकार ने एक साल के अंदर चिकित्सा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. आज तक ये तय नहीं कर पाए कि गरीब को इलाज कैसे मिलेगा. इस सरकार ने सिस्टम को बर्बाद कर दिया, प्रदेश का मरीज भटक रहा है कि कहां इलाज कराएं'.
- पूर्व सीएम ने कहा कि, 'पीडीएस के राजनीतिकरण करने का काम हो रहा है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में पीडीएस लागू किया था. उस सिस्टम को बेहतर करने करें, अपनी फोटो छपवा देने से जनता पर असर नहीं पड़ेगा'.