ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 7 साल: 31 मई को छत्तीसगढ़ के 5 हजार गांवों में जाएगी बीजेपी

author img

By

Published : May 27, 2021, 8:10 PM IST

पीएम मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे (seven years of Modi government) होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (President of Chhattisgarh BJP Vishnu deo Sai ) ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता 31 मई को 5 हजार गांवों तक जाकर कोरोना के खिलाफ जन जागरण अभियान, स्वच्छता अभियान चलाएंगे. कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत के सदस्य दो-दो स्थानों पर शामिल होंगे.

Chhattisgarh bjp press conference
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की प्रेस कांफ्रेंस

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे (seven years of Modi government) होने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कांफ्रेंस (BJP state president Vishnudev Sai ) कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी है. विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे हो रहे हैं. दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा वर्ष है. कोविड की वजह से कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन (Following the COVID protocol) करते हुए बीजेपी गांव-गांव जाएगी.

मोदी सरकार के 7 साल

देश के लाखों गांव में पहुंचेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

30 मई को देश भर के एक लाख गांवों में बीजेपी जाएगी. रविवार और लॉकडाउन होने की वजह से छत्तीसगढ़ में 31 मई को 5 हजार गांवों तक जाकर कोरोना के खिलाफ जन-जागरण अभियान, स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत के सदस्य दो-दो स्थानों पर शामिल होंगे. बीजेपी ने मीडिया के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि भी दी है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि कोविड के चलते असमय मीडियाकर्मियों का दुनिया से जाना दुखद है.

कांग्रेस ने फैलाया भ्रम : बीजेपी

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है कि वैक्सिनेशन से मौत हो जाती है. ऐसे में हम लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्यों में पहले वैक्सीन का विरोध हुआ. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी वैक्सीन का विरोध किया था और बाद में खुद वैक्सीनेशन करवाया है. 31 मई को 5000 गांवों में हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कोरोना से अपनों को खोने वाले परिवारों का डाटा भी तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा गांव में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.

बीजेपी का काम सिर्फ विरोध करना है: सत्यनारायण शर्मा

कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा

विष्णुदेव साय और विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश में कोविड मरीजों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 2 जून को बंगाल की हिंसा को लेकर भी विरोध किया जाएगा.

PCC चीफ पर साधा निशाना

शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने डॉक्टर रमन सिंह को आदतन अपराधी करार दिया है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि मोहन मरकाम बता दें कि डॉ रमन के खिलाफ कितने अपराधिक मामलों में चार्ज शीट दाखिल हुई है.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे (seven years of Modi government) होने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कांफ्रेंस (BJP state president Vishnudev Sai ) कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी है. विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे हो रहे हैं. दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा वर्ष है. कोविड की वजह से कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन (Following the COVID protocol) करते हुए बीजेपी गांव-गांव जाएगी.

मोदी सरकार के 7 साल

देश के लाखों गांव में पहुंचेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

30 मई को देश भर के एक लाख गांवों में बीजेपी जाएगी. रविवार और लॉकडाउन होने की वजह से छत्तीसगढ़ में 31 मई को 5 हजार गांवों तक जाकर कोरोना के खिलाफ जन-जागरण अभियान, स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत के सदस्य दो-दो स्थानों पर शामिल होंगे. बीजेपी ने मीडिया के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि भी दी है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि कोविड के चलते असमय मीडियाकर्मियों का दुनिया से जाना दुखद है.

कांग्रेस ने फैलाया भ्रम : बीजेपी

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है कि वैक्सिनेशन से मौत हो जाती है. ऐसे में हम लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्यों में पहले वैक्सीन का विरोध हुआ. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी वैक्सीन का विरोध किया था और बाद में खुद वैक्सीनेशन करवाया है. 31 मई को 5000 गांवों में हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कोरोना से अपनों को खोने वाले परिवारों का डाटा भी तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा गांव में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.

बीजेपी का काम सिर्फ विरोध करना है: सत्यनारायण शर्मा

कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा

विष्णुदेव साय और विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश में कोविड मरीजों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 2 जून को बंगाल की हिंसा को लेकर भी विरोध किया जाएगा.

PCC चीफ पर साधा निशाना

शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने डॉक्टर रमन सिंह को आदतन अपराधी करार दिया है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि मोहन मरकाम बता दें कि डॉ रमन के खिलाफ कितने अपराधिक मामलों में चार्ज शीट दाखिल हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.