ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में चला पीएम मोदी का जादू, जानिए कैसे चुनावी रेस की सरताज बनी बीजेपी ? - महादेव ऐप घोटाले

chhattisgarh vidhan sabha chunav results छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं.इस बार बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. प्रदेश में बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी अपनी जीत का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर बांध रही है. आईए जानते हैं पीएम मोदी के दौरों के बाद प्रदेश में चुनावी हवा किस तरह से बदली.Chhattisgarh Election 2023 Results

PM Modi five rallies strident attacks on Baghel
छत्तीसगढ़ में चला पीएम मोदी का जादू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:11 PM IST

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में पांच रैलियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कथित महादेव ऐप घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया.वहीं कांग्रेस के दावों और काम करने के तरीकों पर सीधा हमला बोला.

पीएम मोदी की रैली का असर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एग्जिट पोल के दावों को ठेंगा दिखाते हुए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है.एग्जिट पोल के उलट 90 विधानसभा में शुरुआत से ही बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही थी.परिणाम जब आए तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई.क्योंकि बीजेपी ने 54 सीटों पर विजय पताका फहराया है.इन सभी सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी की रैलियां अहम रहीं.

भाषणों में कांग्रेस को बताया था भ्रष्टाचारी : चुनाव से पहले पीएम मोदी ने रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और सूरजपुर में रैलियां की. इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कई अटैक किए.महासमुंद की रैली में पीएम मोदी ने भरे मंच से कहा था कि इस प्रदेश को बीजेपी ने बनाया है.इसलिए बीजेपी ही इसे संवारेगी.इस दौरान कोल स्कैम, महादेव बेटिंग एप और गोबर घोटाला को लेकर पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस को ललकारा था.

घोटालों में सीएम भूपेश को बताया था भागीदार : पीएम मोदी ने सरगुजा और रायपुर संभाग की रैलियों में सीएम भूपेश को टारगेट किया.इस दौरान पीएम मोदी ने महादेव एप ऑनलाइन सट्टा, गोबर घोटाला और कोल स्कैम में अफसरों की मिलीभगत बताते हुए भूपेश बघेल को कोसा था.साथ ही साथ जातिगत आरक्षण पर भी पीएम मोदी ने अपने भाषणों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कांग्रेस का एटीएम कहा था.जिसका नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिला.इस दोनों ही संभागों में बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से कम बैक किया है.

पीएससी घोटाले का भी जिक्र : पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर पीएससी घोटाला करने का आरोप लगाकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला बताया था. मोदी ने जनता से वादा किया था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो गड़बड़ी करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा था बघेल सरकार से जनता तंग आ चुकी हैं .इसलिए हर ओर से यही आवाज आ रही है कि 'अब ना सहिबो, बदल के रहिबो' (अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे, बदलाव लाएंगे) .

बीजेपी के दिग्गजों का कांग्रेस पर हमला : बीजेपी ने 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त दर्ज करने के बाद कांग्रेस पर हमला बोला है.पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य को लूटा है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है. कमल खिलेगा.सीएम का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे.वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहा.

"छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने पीएम मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है. पीएम मोदी के कामों पर भरोसा किया है. सीएम बघेल के वादों को नकारा है": रमन सिंह, पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सह-प्रभारी, नितिन नबीन ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस सरकार ने राज्य की जनता को लूटने का काम किया है और जनता ने आज इसका जवाब दे दिया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सत्ता में आई है.

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में पांच रैलियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कथित महादेव ऐप घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया.वहीं कांग्रेस के दावों और काम करने के तरीकों पर सीधा हमला बोला.

पीएम मोदी की रैली का असर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एग्जिट पोल के दावों को ठेंगा दिखाते हुए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है.एग्जिट पोल के उलट 90 विधानसभा में शुरुआत से ही बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही थी.परिणाम जब आए तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई.क्योंकि बीजेपी ने 54 सीटों पर विजय पताका फहराया है.इन सभी सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी की रैलियां अहम रहीं.

भाषणों में कांग्रेस को बताया था भ्रष्टाचारी : चुनाव से पहले पीएम मोदी ने रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और सूरजपुर में रैलियां की. इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कई अटैक किए.महासमुंद की रैली में पीएम मोदी ने भरे मंच से कहा था कि इस प्रदेश को बीजेपी ने बनाया है.इसलिए बीजेपी ही इसे संवारेगी.इस दौरान कोल स्कैम, महादेव बेटिंग एप और गोबर घोटाला को लेकर पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस को ललकारा था.

घोटालों में सीएम भूपेश को बताया था भागीदार : पीएम मोदी ने सरगुजा और रायपुर संभाग की रैलियों में सीएम भूपेश को टारगेट किया.इस दौरान पीएम मोदी ने महादेव एप ऑनलाइन सट्टा, गोबर घोटाला और कोल स्कैम में अफसरों की मिलीभगत बताते हुए भूपेश बघेल को कोसा था.साथ ही साथ जातिगत आरक्षण पर भी पीएम मोदी ने अपने भाषणों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कांग्रेस का एटीएम कहा था.जिसका नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिला.इस दोनों ही संभागों में बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से कम बैक किया है.

पीएससी घोटाले का भी जिक्र : पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर पीएससी घोटाला करने का आरोप लगाकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला बताया था. मोदी ने जनता से वादा किया था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो गड़बड़ी करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा था बघेल सरकार से जनता तंग आ चुकी हैं .इसलिए हर ओर से यही आवाज आ रही है कि 'अब ना सहिबो, बदल के रहिबो' (अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे, बदलाव लाएंगे) .

बीजेपी के दिग्गजों का कांग्रेस पर हमला : बीजेपी ने 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त दर्ज करने के बाद कांग्रेस पर हमला बोला है.पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य को लूटा है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है. कमल खिलेगा.सीएम का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे.वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहा.

"छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने पीएम मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है. पीएम मोदी के कामों पर भरोसा किया है. सीएम बघेल के वादों को नकारा है": रमन सिंह, पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सह-प्रभारी, नितिन नबीन ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस सरकार ने राज्य की जनता को लूटने का काम किया है और जनता ने आज इसका जवाब दे दिया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सत्ता में आई है.

Last Updated : Dec 4, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.