ETV Bharat / state

राज्य सरकार की 'गोधन न्याय योजना' को बीजेपी ने बताया 'गुड़ गोबर अभियान'

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:45 PM IST

भूपेश सरकार ने हरेली के पर्व पर 'गोधन न्याय योजना' की सौगात प्रदेश को दी, लेकिन इस सौगात को बीजेपी ने 'गुड़ गोबर अभियान' का नाम दे दिया है. बीजेपी लगातार ट्वीटर पर गुड़ गोबर अभियान के नाम से मुहिम भी छेड़ रखी है.

Godhan Nyay Yojana
Godhan Nyay Yojana

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर की राजनीति चरम पर है. गोबर पर राजनीति की शुरुआत विधायक अजय चंद्राकर से हुई, जो अब ट्वीटर पर आ पहुंची है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी लगातार ट्विटर के जरिए कांग्रेस की 'गोधन न्याय योजना' को 'गुड़ गोबर अभियान' का नाम दे रही है. इसे लेकर बीजेपी ने ट्वीट भी किया है.

  • 15 वर्ष डॉक्टर साहब ने छत्तीसगढ़ के नब्ज़ पर हाथ रखी थी।
    15 माह में गपेश ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया।

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से कांग्रेस सरकार पर 'गोधन न्याय योजना' को लेकर हमला बोल रही है. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि
'15 वर्ष डॉक्टर साहब ने छत्तीसगढ़ के नब्ज़ पर हाथ रखी थी. 15 माह में गपेश ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया'

इसके बाद लिखा कि, 'कहां तो पचीस सौ रुपये भत्ता देने की बात की, कहां युवाओं ने अगर आवाज़ उठायी तो मुक़दमे किये जा रहे. निर्मम सरकार ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया'

  • कहां तो पचीस सौ रुपए भत्ता देने की बात की, कहां युवाओं ने अगर आवाज़ उठायी तो मुक़दमे किये जा रहे। निर्मम सरकार ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया।

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के सपनों को गुड़ गोबर किया. किसानों के उम्मीदों को गुड़ गोबर किया. प्रदेश में जिन्होंने इन्हें सत्ता दिलाई उनकी उम्मीदों को गुड़ गोबर किया. शराबबंदी के समर्थन करने वालो की इच्छाओं को गुड़ गोबर किया. कांग्रेस ने #सब_गुड़_गोबर किया.

  • 2500 का 2100, शराबबंदी को शराब डिलीवरी कर दिया,
    कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में #सब_गुड़_गोबर एक कर दिया।

    — Sanjay Shrivastava (@SanjayCGBJP) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
संजय श्रीवास्तव का ट्वीट

भाजपा में प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने लिखा है कि, '2500 का 2100, शराबबंदी को शराब डिलीवरी कर दिया, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में #सब_गुड़_गोबर एक कर दिया'.

'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

बता दें छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली पर भूपेश बघेल सरकार ने महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ में आज से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा. पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जाएगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर की राजनीति चरम पर है. गोबर पर राजनीति की शुरुआत विधायक अजय चंद्राकर से हुई, जो अब ट्वीटर पर आ पहुंची है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी लगातार ट्विटर के जरिए कांग्रेस की 'गोधन न्याय योजना' को 'गुड़ गोबर अभियान' का नाम दे रही है. इसे लेकर बीजेपी ने ट्वीट भी किया है.

  • 15 वर्ष डॉक्टर साहब ने छत्तीसगढ़ के नब्ज़ पर हाथ रखी थी।
    15 माह में गपेश ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया।

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से कांग्रेस सरकार पर 'गोधन न्याय योजना' को लेकर हमला बोल रही है. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि
'15 वर्ष डॉक्टर साहब ने छत्तीसगढ़ के नब्ज़ पर हाथ रखी थी. 15 माह में गपेश ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया'

इसके बाद लिखा कि, 'कहां तो पचीस सौ रुपये भत्ता देने की बात की, कहां युवाओं ने अगर आवाज़ उठायी तो मुक़दमे किये जा रहे. निर्मम सरकार ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया'

  • कहां तो पचीस सौ रुपए भत्ता देने की बात की, कहां युवाओं ने अगर आवाज़ उठायी तो मुक़दमे किये जा रहे। निर्मम सरकार ने #सब_गुड़_गोबर कर दिया।

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के सपनों को गुड़ गोबर किया. किसानों के उम्मीदों को गुड़ गोबर किया. प्रदेश में जिन्होंने इन्हें सत्ता दिलाई उनकी उम्मीदों को गुड़ गोबर किया. शराबबंदी के समर्थन करने वालो की इच्छाओं को गुड़ गोबर किया. कांग्रेस ने #सब_गुड़_गोबर किया.

  • 2500 का 2100, शराबबंदी को शराब डिलीवरी कर दिया,
    कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में #सब_गुड़_गोबर एक कर दिया।

    — Sanjay Shrivastava (@SanjayCGBJP) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
संजय श्रीवास्तव का ट्वीट

भाजपा में प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने लिखा है कि, '2500 का 2100, शराबबंदी को शराब डिलीवरी कर दिया, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में #सब_गुड़_गोबर एक कर दिया'.

'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

बता दें छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली पर भूपेश बघेल सरकार ने महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ में आज से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा. पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.