ETV Bharat / state

राम और गाय के नाम पर भाजपा ने वोट लिया हमने काम किया: भूपेश बघेल - भूपेश बघेल

Bhupesh statement on Ram and cow भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं. वे सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. 1 नवंबर को आयोजित राज्योत्सव के लिए सोनिया गांधी और खड़के को आमंत्रित करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए राम गाय और सड़क के नाम पर भाजपा की जमकर खिंचाई की.

Bhupesh statement on Ram and cow
राम और गाय पर भूपेश बघेल का बयान
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:57 AM IST

रायपुर: "छत्तीसगढ़ में भाजपा को 15 साल मौका मिला लेकिन उन्होंने राम के नाम पर सिर्फ वोट लिया, किया कुछ नहीं. यहां भगवान राम का नौनिहाल है. माता कौशल्या का मायका है. पूरी दुनिया में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर है. जहां 15 साल में रमन सिंह कभी झांकने तक नहीं गए." जांजगीर चांपा के शिवरी नारायण में श्री राम की 25 फीट मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने ये बातें कहीं. BJP took votes in name of Ram and cow

माता कौशल्या का मायका रमेश बैस जी का गांव: सीएम बघेल ने झारखंड के राज्यपाल और रायपुर से 7 बार सांसद रहे रमेश बैस को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा "झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस जी का तो गांव है. उसके बाद भी उन्होंने कोई सुध नहीं ली."

भाजपा सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगती है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "इनको तकलीफ ये है कि ये गाय के नाम पर वोट मांग सकते हैं, गौ माता की सेवा नहीं कर सकते. गोठान इतने बने हैं कभी जाकर गाय को एक मुट्‌ठा चारा दे दें, यह कभी भाजपा नेताओं ने नहीं किया. वे कमी गिनाने जरूर जाएंगे. आप कमी गिनाइये यह आपका विपक्ष धर्म है. हम उसको सुधारते भी जाएंगे."

हम राम के नाम पर वोट नहीं काम कर रहे हैं: बघेल ने कहा "हमारी सरकार ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ का निर्माण शुरू किया है. पहले चरण में 9 जगह चिन्हित किया गया है. चंदखुरी और शिवरीनारायण में हमने कर दिया, दूसरी जगहों पर भी काम चल रहा है. हमारा काम चल रहा है तो इनको तकलीफ क्यों हो रही है. इनको मौका मिला था 15 साल तक. हमारे पौने चार साल में दो साल तो कोरोना में निकला. उसके बावजूद हम लोग लगातार काम कर रहे हैं."

भाजपा के भ्रष्टाचार का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा: प्रदेश में सड़कों की जर्जर स्थिति पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "वे ठीक से बनवाये होते तो आज मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ती. गारंटी पीरियड की सड़के उखड़ रही हैं.आपने कैसे बनवाया था. उन्होंने एक्सप्रेस-वे बनवाया था, कोई चल पाया? वह धंस गया."


रायपुर: "छत्तीसगढ़ में भाजपा को 15 साल मौका मिला लेकिन उन्होंने राम के नाम पर सिर्फ वोट लिया, किया कुछ नहीं. यहां भगवान राम का नौनिहाल है. माता कौशल्या का मायका है. पूरी दुनिया में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर है. जहां 15 साल में रमन सिंह कभी झांकने तक नहीं गए." जांजगीर चांपा के शिवरी नारायण में श्री राम की 25 फीट मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने ये बातें कहीं. BJP took votes in name of Ram and cow

माता कौशल्या का मायका रमेश बैस जी का गांव: सीएम बघेल ने झारखंड के राज्यपाल और रायपुर से 7 बार सांसद रहे रमेश बैस को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा "झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस जी का तो गांव है. उसके बाद भी उन्होंने कोई सुध नहीं ली."

भाजपा सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगती है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "इनको तकलीफ ये है कि ये गाय के नाम पर वोट मांग सकते हैं, गौ माता की सेवा नहीं कर सकते. गोठान इतने बने हैं कभी जाकर गाय को एक मुट्‌ठा चारा दे दें, यह कभी भाजपा नेताओं ने नहीं किया. वे कमी गिनाने जरूर जाएंगे. आप कमी गिनाइये यह आपका विपक्ष धर्म है. हम उसको सुधारते भी जाएंगे."

हम राम के नाम पर वोट नहीं काम कर रहे हैं: बघेल ने कहा "हमारी सरकार ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ का निर्माण शुरू किया है. पहले चरण में 9 जगह चिन्हित किया गया है. चंदखुरी और शिवरीनारायण में हमने कर दिया, दूसरी जगहों पर भी काम चल रहा है. हमारा काम चल रहा है तो इनको तकलीफ क्यों हो रही है. इनको मौका मिला था 15 साल तक. हमारे पौने चार साल में दो साल तो कोरोना में निकला. उसके बावजूद हम लोग लगातार काम कर रहे हैं."

भाजपा के भ्रष्टाचार का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा: प्रदेश में सड़कों की जर्जर स्थिति पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "वे ठीक से बनवाये होते तो आज मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ती. गारंटी पीरियड की सड़के उखड़ रही हैं.आपने कैसे बनवाया था. उन्होंने एक्सप्रेस-वे बनवाया था, कोई चल पाया? वह धंस गया."


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.