रायपुर: बेमेतर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से ही भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. प्रदेश भाजपा ने बेमेतरा की घटना के बाद भूपेश सरकार के विरोध में एक ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि "छत्तीसगढ़ बनता मिनी पाकिस्तान". इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. भाजपा को बयान के लिए माफी मांगने की बात भी कही है.
-
छत्तीसगढ़ बनता 'मिनी पाकिस्तान'#Bemetara #छत्तीसगढ़_बनता_जिहादगढ़ pic.twitter.com/2ewegLSpzR
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ बनता 'मिनी पाकिस्तान'#Bemetara #छत्तीसगढ़_बनता_जिहादगढ़ pic.twitter.com/2ewegLSpzR
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 10, 2023छत्तीसगढ़ बनता 'मिनी पाकिस्तान'#Bemetara #छत्तीसगढ़_बनता_जिहादगढ़ pic.twitter.com/2ewegLSpzR
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 10, 2023
भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर से हुई ट्वीट: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "भाजपा छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हताशा के दौर से गुजर रही है, वे मुद्दा विहीन हो चुकी है. भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ महतारी का बार बार अपमान कर कर रहे हैं. भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताकर मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है."
कांग्रेस ने कहा, भाजपा मांगे माफी: कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ने कहा कि "छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी का ननिहाल है. माता कौशल्या जी का मायका है, यहां बाबा घासीदास जी के मनखे मनखे एक समान का संदेश गूंजता है, माता कर्मा की पूजा होती है, बूढ़ादेव की पूजा होती है. इस पावन धरती को भाजपा, पाकिस्तान का कहकर अपमान कर रही है. भाजपा प्रदेश में रह रही पौने तीन करोड़ जनता को पाकिस्तानी घोषित कर रही है. भाजपा को अपने इस हरकत के लिए मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए."
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि" भाजपा पहली बार छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे ऐसा नहीं है. मिनी पाकिस्तान कहने के एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की तुलना तालिबान से करके छत्तीसगढ़ को तालिबान बताने का षड्यंत्र किया था. भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ की मूर्ति लगाने पर आपत्तिजनक बयान दिया था और डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की जनता की चुनी सरकार को थूककर बहा देने बात कर अपमान किया था. भाजपा लगातार छत्तीसगढ़ के विरोध में काम कर रही है छत्तीसगढ़ में वेमस्यता का जहर फैला रही है. भाजपा राजनीतिक हताशा में मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का भी अपमान कर रही है."