रायपुर: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरता नजर आएगा. विधानसभा सत्र 2023 में प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरा जाएगा. आज जिस तरह आम जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के हर विधानसभा में आंदोलन कर रही है. विधानसभा में भी हम सरकार को इस मुद्दे पर घेरेंगे."
सदन में गूंजेगा भाजपा नेताओं की हत्या का मामला: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बद्दतर हो गई है बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर हम सदन में जोर शोर से मुद्दा उठाएंगे .भाजपा के कार्यकर्ताओं की बस्तर क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही है .माओवादियों ने सरकार के संरक्षण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों में रोकने का काम शुरू किया है..इन सारे मुद्दों को हम पूरी संजीदगी के साथ सदन में उठाने वाले हैं .."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget: 6 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, जानिए लोगों की इससे क्या है उम्मीदें
छत्तीसगढ़ में करप्शन बढ़ा: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है. कर्मचारी और अधिकारियों का नियमितिकरण नहीं हो रहा है. आज कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं. दिवंगत पंचायत विधवा अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही हैं. प्रदेश में शिक्षक हड़ताल पर हैं. हम सारे विषयों को लेकर कल से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में जोर शोर से मुद्दा उठाएंगे."
यह भी पढ़ें: chhattisgarh budget 2023: सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, चुनावी साल में कई सौगातों की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरु हो रहा है. इस बार बजट सत्र के दौरान भूपेश सरकार आपना पांचवां और अंतिम बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को बजट पेश करेंगे. मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इसकी जानकारी दी है. इस बार का बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. बीजेपी ने लगातार कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.