ETV Bharat / state

सरकार को थोड़ी इमानदारी बरतने की जरूरत: बीजेपी - युवाओं में नाराजगी

स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैधता में एक साल की बढ़ोतरी कर दी गई थी. BJP के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने वीडियो जारी कर सरकार की कार्य प्रणाली पर जमकर हमला बोला है.

BJP spokesperson Sanjay Srivastava
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 1:40 AM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य सरकार पर युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया है. BJP के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों में भर्ती के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को परेशान कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार पर साधा निशाना

BJP के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने वीडियो जारी कर सरकार की कार्य प्रणाली पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए 1 साल तक वेटिंग लिस्ट को बढ़ाती है. इससे ये तय माना जा रहा है कि 1 साल के लिए इन भर्तियों को अब टाला जा रहा है. जब युवा इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे रहे हैं. जो कि हास्यास्पद है. CM बघेल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से 7 दिन के भीतर जानकारी मांगी है.

पढ़ें: SPECIAL: रायपुर बना 'कोरोना हब', डॉक्टर और महापौर ने बताई बढ़ते संक्रमण की वजह

संजय श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य सरकार को बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. डीएड और बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी बड़ी है. ऐसे में इनको भी भर्ती किया जाना चाहिए. पहले ही युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता सरकार नहीं दे रही है. उन्होंने शराब घर-घर पहुंचाने के आरोप भी लगाए हैं.

बता दें, 1 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैधता में एक साल की बढ़ोतरी कर दी गई थी. जिसके बाद से इसे लेकर प्रदेश भर के युवाओं में नाराजगी देखी गई थी. वैधता बढ़ाए जाने से स्पष्ट था कि भर्ती को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है.

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य सरकार पर युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया है. BJP के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों में भर्ती के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को परेशान कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार पर साधा निशाना

BJP के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने वीडियो जारी कर सरकार की कार्य प्रणाली पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए 1 साल तक वेटिंग लिस्ट को बढ़ाती है. इससे ये तय माना जा रहा है कि 1 साल के लिए इन भर्तियों को अब टाला जा रहा है. जब युवा इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे रहे हैं. जो कि हास्यास्पद है. CM बघेल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से 7 दिन के भीतर जानकारी मांगी है.

पढ़ें: SPECIAL: रायपुर बना 'कोरोना हब', डॉक्टर और महापौर ने बताई बढ़ते संक्रमण की वजह

संजय श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य सरकार को बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. डीएड और बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी बड़ी है. ऐसे में इनको भी भर्ती किया जाना चाहिए. पहले ही युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता सरकार नहीं दे रही है. उन्होंने शराब घर-घर पहुंचाने के आरोप भी लगाए हैं.

बता दें, 1 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग में 14 हजार 580 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की वैधता में एक साल की बढ़ोतरी कर दी गई थी. जिसके बाद से इसे लेकर प्रदेश भर के युवाओं में नाराजगी देखी गई थी. वैधता बढ़ाए जाने से स्पष्ट था कि भर्ती को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 1:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.