ETV Bharat / state

BJP Targets Baghel government: बीजेपी का बघेल सरकार पर निशाना, अमित चिमनानी ने कांग्रेस सरकार से पूछे 6 सवाल - छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

BJP Targets Baghel government: छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का काम कर रही है. इस बीच बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर सवालों की बौछार की है. बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बघेल सरकार से 6 सवाल पूछे हैं. साथ ही 40 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के आंदोलन से राज्य की हेल्थ व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही है.

BJP media in charge Amit Chimnani
बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:58 PM IST

बीजेपी ने बघेल सरकार पर किया प्रहार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच बीजेपी लगातार राज्य की बघेल सरकार पर हमलावर है. बघेल सरकार से भाजपा मीडिया प्रभारी ने 6 सवाल पूछे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में विसंगति का मुद्दा बीजेपी ने उठाया. इसके अलावा कोरोना भत्ता और स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर बघेल सरकार से बीजेपी मीडिया प्रभारी ने जवाब मांगा है.

स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल में राज्य की सेहत खराब: दरअसल, शुक्रवार को एकात्म परिसर में बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बघेल सरकार से 6 सवाल पूछे. भाजपा मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन विसंगति सुधारे जाने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कोविड के दौरान लगे अमले को विशेष कोरोना भत्ता दिए जाने की मांग की है. छत्तीसगढ़ के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन पर हैं. इस आंदोलन में 12 संगठन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग प्रभावित हो रहा है. आम जनता पर इसका असर होता है.

ये हैं भाजपा के 6 सवाल

  1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम लागू की थी. वह प्रदेश में कहीं भी नजर क्यों नहीं आ रही है? प्रदेश सरकार ये भी बताए कि इस योजना के तहत कितने लोगों को जांच की सुविधा और दवाइयां मुफ्त मुहैया कराई गई है?
  2. गंभीर बीमारियों के लिए प्रदेश में कितने बड़े लेवल के डॉक्टर्स नियुक्त किए गए? प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा सुविधा से युक्त कितने अस्पताल बनाए गए हैं?
  3. कांग्रेस ने वादा किया था कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की जाएगी. पूरा कार्यकाल बीतने को है. प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश के सभी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी संकट से क्यों जूझ रहे हैं?
  4. कांग्रेस ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक ही कार्यरत स्टाफ के लिए आवास बनाने का वादा भी किया था. ताकि आपात परिस्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके. प्रदेश सरकार बताए कि ऐसे कितने आवास बनाकर दिए गए हैं?
  5. प्रदेश सरकार बताए कि 6 मेडिकल कॉलेजों को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बदलने के वादे पर क्या काम हुआ?
  6. बस्तर, सरगुजा और सुपेबेड़ा के साथ अन्य दुर्गम क्षेत्रों में हवाई एम्बुलेंस सेवा का वादा सरकार कब पूरा करेगी?
Anniversary Of Emergency: आपातकाल के 48 साल पर बोली बीजेपी, "कांग्रेस करती है आतंक की राजनीति"
War Of Words Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात पर समीकरण साध रहे उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस में 'वर्ड' वाॅर
Arvind Netam Announces New Party: अरविंद नेताम की नई पार्टी से बीजेपी कांग्रेस में सियासी टेंशन, आदिवासी वोटबैंक में सेंधमारी !
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

कांग्रेस ने किया पलटवार: बीजेपी के 6 सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि " बरसात में डेंगू मलेरिया जैसी समस्याएं होती है. मध्य प्रदेश के समय में बस्तर क्षेत्र में मलेरिया की बड़ी शिकायत होती थी, जो कि अब कम हुई है." साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर कहा कि चुनाव के समय में सभी अपनी मांग रखते हैं. इस बारे में संगठनों से बातचीत की जा रही है."

छत्तीसगढ़ में नवंबर दिसंबर माह में चुनाव होने हैं. बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भी जल्द ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इससे पहले दोनों पार्टी एक दूसरे को घेरने का काम कर रही है.

बीजेपी ने बघेल सरकार पर किया प्रहार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच बीजेपी लगातार राज्य की बघेल सरकार पर हमलावर है. बघेल सरकार से भाजपा मीडिया प्रभारी ने 6 सवाल पूछे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में विसंगति का मुद्दा बीजेपी ने उठाया. इसके अलावा कोरोना भत्ता और स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर बघेल सरकार से बीजेपी मीडिया प्रभारी ने जवाब मांगा है.

स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल में राज्य की सेहत खराब: दरअसल, शुक्रवार को एकात्म परिसर में बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बघेल सरकार से 6 सवाल पूछे. भाजपा मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन विसंगति सुधारे जाने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कोविड के दौरान लगे अमले को विशेष कोरोना भत्ता दिए जाने की मांग की है. छत्तीसगढ़ के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन पर हैं. इस आंदोलन में 12 संगठन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग प्रभावित हो रहा है. आम जनता पर इसका असर होता है.

ये हैं भाजपा के 6 सवाल

  1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम लागू की थी. वह प्रदेश में कहीं भी नजर क्यों नहीं आ रही है? प्रदेश सरकार ये भी बताए कि इस योजना के तहत कितने लोगों को जांच की सुविधा और दवाइयां मुफ्त मुहैया कराई गई है?
  2. गंभीर बीमारियों के लिए प्रदेश में कितने बड़े लेवल के डॉक्टर्स नियुक्त किए गए? प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा सुविधा से युक्त कितने अस्पताल बनाए गए हैं?
  3. कांग्रेस ने वादा किया था कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की जाएगी. पूरा कार्यकाल बीतने को है. प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश के सभी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी संकट से क्यों जूझ रहे हैं?
  4. कांग्रेस ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक ही कार्यरत स्टाफ के लिए आवास बनाने का वादा भी किया था. ताकि आपात परिस्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके. प्रदेश सरकार बताए कि ऐसे कितने आवास बनाकर दिए गए हैं?
  5. प्रदेश सरकार बताए कि 6 मेडिकल कॉलेजों को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बदलने के वादे पर क्या काम हुआ?
  6. बस्तर, सरगुजा और सुपेबेड़ा के साथ अन्य दुर्गम क्षेत्रों में हवाई एम्बुलेंस सेवा का वादा सरकार कब पूरा करेगी?
Anniversary Of Emergency: आपातकाल के 48 साल पर बोली बीजेपी, "कांग्रेस करती है आतंक की राजनीति"
War Of Words Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात पर समीकरण साध रहे उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस में 'वर्ड' वाॅर
Arvind Netam Announces New Party: अरविंद नेताम की नई पार्टी से बीजेपी कांग्रेस में सियासी टेंशन, आदिवासी वोटबैंक में सेंधमारी !
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

कांग्रेस ने किया पलटवार: बीजेपी के 6 सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि " बरसात में डेंगू मलेरिया जैसी समस्याएं होती है. मध्य प्रदेश के समय में बस्तर क्षेत्र में मलेरिया की बड़ी शिकायत होती थी, जो कि अब कम हुई है." साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर कहा कि चुनाव के समय में सभी अपनी मांग रखते हैं. इस बारे में संगठनों से बातचीत की जा रही है."

छत्तीसगढ़ में नवंबर दिसंबर माह में चुनाव होने हैं. बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भी जल्द ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इससे पहले दोनों पार्टी एक दूसरे को घेरने का काम कर रही है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.