रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे. टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं कोविड के सभी नियमों का पालन कर रहा हूं और डॉक्टर के सलाह के अनुसार जल्द खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है.
![TWEET](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-vishnudeo-covid-positive-av-7203517_29012021130920_2901f_1611905960_112.jpg)
उन्होंने ट्टीट कर संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की भी अपील की. पिछले कई दिनों से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय कई बैठकें ले रहे थे. इस बीच उनकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- CRPF जवान ने साथियों को मारी 35 गोलियां, एक की मौत
कई नेताओं को हुआ कोरोना
कोरोना का कहर वैसे तो पूरे देश में है लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा के कई बड़े नेता कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं हाल ही में एक भाजपा नेता की कोरोना से मौत हुई है. हालांकि पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है. पूरे प्रदेश में 200 कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 200 बूथ बनाए गए हैं.