ETV Bharat / state

Arun Sao On BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, भाजपा का बस्तर से सरगुजा और बिलासपुर को साधने का क्या है प्लान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जानिए !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:37 PM IST

Arun Sao On BJP Parivartan Yatra छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लगातार राजनीतिक दलों से जोर आजमाइश का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद अब परिवर्तन यात्रा का ऐलान किया है. कैसे इस यात्रा के जरिए बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में जनता तक बीजेपी ने पहुंचने का प्लान बनाया है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ईटीवी भारत संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह से खुलकर बातचीत की है. BJP State President Arun Sao इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में परिवर्तन यात्रा की इनसाइड स्टोरी जानिए. Purpose Of Parivartan Yatra In CG

Arun Sao On BJP Parivartan Yatra
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता से सीधा संवाद करना शुरू कर दिया है. दो सितंबर को राहुल गांधी ने रायपुर में रैली की. बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा. इसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर और महासमुंद में बघेल सरकार पर हमला बोला. अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ने जा रहा है. 12 सितंबर से प्रदेश में बीजेपी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. 12 सितंबर को अमित शाह इस यात्रा को दंतेवाड़ा में हरी झंडी दिखाएंगे. जबकि 16 सितंबर को इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत जशपुर से होगी. यहां इस यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. इस पूरे यात्रा की क्या खासियत होगी. क्या स्वरूप होगा. कैसे बीजेपी जनता तक अपनी बात पहुंचाएगी. इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

सवाल: भाजपा की परिवर्तन यात्रा कैसी होगी और उसका क्या स्वरूप होगा ?

जवाब : प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी, जन विरोधी सरकार से छुटकारा चाहती है. जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप हम दो परिवर्तन यात्रा निकालने जा रहे हैं. पहली परिवर्तन यात्रा मा दंतेश्वरी के पावन धाम दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को प्रारंभ होगी. जिसका शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. दूसरी यात्रा 16 सितंबर को मां खुड़िया रानी जशपुर से प्रारंभ होगी. जिसका शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. इस यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ओर जनता में उत्साह का वातावरण है. निश्चित रूप से इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा. कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.

सवाल : कांग्रेस ने 2013 में परिवर्तन यात्रा शुरू की थी और उसके बाद सुरक्षा को लेकर लगातार भाजपा पर आरोप लगाती रही है. अब आप परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रहे हैं ?

जवाब : कांग्रेस हमेशा झूठे आरोप लगाने का काम करती रही है. पौने पांच साल में भूपेश बघेल ने सिर्फ चिट्ठी पत्री लिखने का काम किया. भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री को अपने जिम्मेदारी का एहसास करते हुए जनता के प्रश्नों का जवाब देना चाहिए. जो आरोप लगाए गए उन पर काम करना चाहिए . लेकिन हमें राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है. राज्य सरकार इस यात्रा को लेकर हमें हर प्रकार से सहयोग करेगी.

सवाल : जोगी सरकार के समय विपक्ष में भाजपा थी. उस दौरान आपने आरोप लगाए. फिर भाजपा सत्ता पर आई. कांग्रेस ने आरोप लगाया. अब सत्ता पर कांग्रेस काबिज है. भाजपा एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लग रही है. क्या सत्ता पर काबिज होते ही यह मामले खत्म हो जाते हैं?

जवाब : लगातार भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. किसी भी भ्रष्टाचार को हमने बढ़ावा नहीं दिया. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने कड़ी कार्रवाई की है. जबकि राज्य में कांग्रेस की तरफ से भ्रष्टाचार करना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना यह इतिहास रहा है.

सवाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव आ रहे हैं. क्या कांग्रेस इससे क्षेत्र के वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है.

जवाब : कांग्रेस का कोई भी नेता आ जाए छत्तीसगढ़ की जनता ने बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है

सवाल : यही डायलॉग कांग्रेस भी आपके नेताओं को लेकर कह रही है. भाजपा का कोई भी केंद्रीय नेतृत्व आ जाए उसे छत्तीसगढ़ में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है.

जवाब : इस सरकार का आकलन करें. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. छत्तीसगढ़ को अपराध, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, माफिया और नशे का गढ़ बना दिया. हर वर्ग को ठगने और धोखा देने का काम काम किया है. इस भूपेश बघेल की सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है कि जनता उसे वोट दे. इसलिए यह सरकार जाने वाली है. इस सरकार का जाना तय है.

BJP Parivartan Yatra : छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, दो अलग-अलग क्षेत्रों से होगी शुरुआत, जेपी नड्डा और अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी
Rajasthan : नितिन गडकरी ने परिवर्तन यात्रा को किया रवाना, शायराना अंदाज में बोले- अच्छे घोड़ों को नहीं है घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश
Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत के साये में जीते हैं ग्रामीण

सवाल : कांग्रेस का सीधा आरोप है कि आपकी सरकार ने तीन बार के घोषणा पत्र को पूरा नहीं किया. जिसे लेकर वह जन-जन के बीच जा रहे हैं?

जवाब : आज आप सरकार में है,आपको आरोप लगाने की वजह अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाना चाहिए. जनता के प्रश्नों का जवाब देना चाहिए. जवाब देना की जगह आप आरोप लग रहे हैं. इसका मतलब ही यही हुआ कि आप जनता को जवाब देने की स्थिति में नहीं है. आपने यहीं पर अपनी असफलता मान ली है. इसका मतलब है कि जनता के प्रश्नों का आपके पास जवाब नहीं है. आप फेल हैं, आपने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसको लेकर आप जनता के बीच जा सकें.

सवाल : कांग्रेस सरकार 36 में से 34 वादों को पूरा करने का दावा कर रही, इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब : कांग्रेस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. छत्तीसगढ़ की जनता के लिए इस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इस सरकार ने पौने पाच साल में किसी के लिए काम किया है वह केवल दिल्ली में बैठे हुए एक परिवार के लिए किया है. छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

बीजेपी के इन आरोपों पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस क्या कहती है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता से सीधा संवाद करना शुरू कर दिया है. दो सितंबर को राहुल गांधी ने रायपुर में रैली की. बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा. इसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर और महासमुंद में बघेल सरकार पर हमला बोला. अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ने जा रहा है. 12 सितंबर से प्रदेश में बीजेपी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. 12 सितंबर को अमित शाह इस यात्रा को दंतेवाड़ा में हरी झंडी दिखाएंगे. जबकि 16 सितंबर को इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत जशपुर से होगी. यहां इस यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. इस पूरे यात्रा की क्या खासियत होगी. क्या स्वरूप होगा. कैसे बीजेपी जनता तक अपनी बात पहुंचाएगी. इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

सवाल: भाजपा की परिवर्तन यात्रा कैसी होगी और उसका क्या स्वरूप होगा ?

जवाब : प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी, जन विरोधी सरकार से छुटकारा चाहती है. जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप हम दो परिवर्तन यात्रा निकालने जा रहे हैं. पहली परिवर्तन यात्रा मा दंतेश्वरी के पावन धाम दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को प्रारंभ होगी. जिसका शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. दूसरी यात्रा 16 सितंबर को मां खुड़िया रानी जशपुर से प्रारंभ होगी. जिसका शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. इस यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ओर जनता में उत्साह का वातावरण है. निश्चित रूप से इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा. कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.

सवाल : कांग्रेस ने 2013 में परिवर्तन यात्रा शुरू की थी और उसके बाद सुरक्षा को लेकर लगातार भाजपा पर आरोप लगाती रही है. अब आप परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रहे हैं ?

जवाब : कांग्रेस हमेशा झूठे आरोप लगाने का काम करती रही है. पौने पांच साल में भूपेश बघेल ने सिर्फ चिट्ठी पत्री लिखने का काम किया. भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री को अपने जिम्मेदारी का एहसास करते हुए जनता के प्रश्नों का जवाब देना चाहिए. जो आरोप लगाए गए उन पर काम करना चाहिए . लेकिन हमें राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है. राज्य सरकार इस यात्रा को लेकर हमें हर प्रकार से सहयोग करेगी.

सवाल : जोगी सरकार के समय विपक्ष में भाजपा थी. उस दौरान आपने आरोप लगाए. फिर भाजपा सत्ता पर आई. कांग्रेस ने आरोप लगाया. अब सत्ता पर कांग्रेस काबिज है. भाजपा एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लग रही है. क्या सत्ता पर काबिज होते ही यह मामले खत्म हो जाते हैं?

जवाब : लगातार भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. किसी भी भ्रष्टाचार को हमने बढ़ावा नहीं दिया. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने कड़ी कार्रवाई की है. जबकि राज्य में कांग्रेस की तरफ से भ्रष्टाचार करना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना यह इतिहास रहा है.

सवाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव आ रहे हैं. क्या कांग्रेस इससे क्षेत्र के वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है.

जवाब : कांग्रेस का कोई भी नेता आ जाए छत्तीसगढ़ की जनता ने बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है

सवाल : यही डायलॉग कांग्रेस भी आपके नेताओं को लेकर कह रही है. भाजपा का कोई भी केंद्रीय नेतृत्व आ जाए उसे छत्तीसगढ़ में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है.

जवाब : इस सरकार का आकलन करें. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. छत्तीसगढ़ को अपराध, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, माफिया और नशे का गढ़ बना दिया. हर वर्ग को ठगने और धोखा देने का काम काम किया है. इस भूपेश बघेल की सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है कि जनता उसे वोट दे. इसलिए यह सरकार जाने वाली है. इस सरकार का जाना तय है.

BJP Parivartan Yatra : छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, दो अलग-अलग क्षेत्रों से होगी शुरुआत, जेपी नड्डा और अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी
Rajasthan : नितिन गडकरी ने परिवर्तन यात्रा को किया रवाना, शायराना अंदाज में बोले- अच्छे घोड़ों को नहीं है घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश
Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत के साये में जीते हैं ग्रामीण

सवाल : कांग्रेस का सीधा आरोप है कि आपकी सरकार ने तीन बार के घोषणा पत्र को पूरा नहीं किया. जिसे लेकर वह जन-जन के बीच जा रहे हैं?

जवाब : आज आप सरकार में है,आपको आरोप लगाने की वजह अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाना चाहिए. जनता के प्रश्नों का जवाब देना चाहिए. जवाब देना की जगह आप आरोप लग रहे हैं. इसका मतलब ही यही हुआ कि आप जनता को जवाब देने की स्थिति में नहीं है. आपने यहीं पर अपनी असफलता मान ली है. इसका मतलब है कि जनता के प्रश्नों का आपके पास जवाब नहीं है. आप फेल हैं, आपने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसको लेकर आप जनता के बीच जा सकें.

सवाल : कांग्रेस सरकार 36 में से 34 वादों को पूरा करने का दावा कर रही, इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब : कांग्रेस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. छत्तीसगढ़ की जनता के लिए इस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इस सरकार ने पौने पाच साल में किसी के लिए काम किया है वह केवल दिल्ली में बैठे हुए एक परिवार के लिए किया है. छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

बीजेपी के इन आरोपों पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस क्या कहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.