ETV Bharat / state

मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, प्रशिक्षण शिविर के जरिए कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को खत्म हो गया. पूरे छत्तीसगढ़ से आये कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों के बारे में शिविर में जानकारी दी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अभी से 2023 की तैयारी में जुटने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है.

BJP state level training camp
प्रशिक्षण शिविर का समापन
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 7:30 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. छत्तीसगढ़ में मिली हार से उभर कर भाजपा अब मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि भाजपा वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर काम करती है. यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी विचारों और सिद्धांतों वाली 18 करोड़ लोगों के सदस्यों वाली विशाल राजनीतिक पार्टी है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों का मजबूती से पालन कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

पढ़ें-मोहन मरकाम का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- न अर्थव्यवस्था सुधरी और न ही काला धन वापस आया

भाजपा मिशन 2023 की तैयारी में जुटी

पार्टी में बहुत से नए कार्यकर्ता जुड़े हैं. ऐसे लोगों को पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से जोड़कर उन्हें राष्ट्रवाद के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में मिली हार से उभर कर भाजपा मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है. कार्यकर्ता जब पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों से परिचित होंगे तभी वह पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर सकेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम विफलताओं को लेकर भाजपा सड़क से लेकर सदन तक लगातार लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.

'निचले बूथ तक के कार्यकर्ताओं को करेंगे प्रशिक्षित'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 10 महत्वपूर्ण विषय चुने गए थे और इन 10 महत्वपूर्ण विषयों को बताने के लिए 10 विशेष विशेषज्ञों को चुना गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नेता, कार्यकर्ताओं ने 3 दिनों तक प्रशिक्षण लिया. जो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वह अपने निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को इस 10 विषय के बारे में समझाएंगे.

रायपुर: राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. छत्तीसगढ़ में मिली हार से उभर कर भाजपा अब मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि भाजपा वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर काम करती है. यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी विचारों और सिद्धांतों वाली 18 करोड़ लोगों के सदस्यों वाली विशाल राजनीतिक पार्टी है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों का मजबूती से पालन कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

पढ़ें-मोहन मरकाम का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- न अर्थव्यवस्था सुधरी और न ही काला धन वापस आया

भाजपा मिशन 2023 की तैयारी में जुटी

पार्टी में बहुत से नए कार्यकर्ता जुड़े हैं. ऐसे लोगों को पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से जोड़कर उन्हें राष्ट्रवाद के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में मिली हार से उभर कर भाजपा मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है. कार्यकर्ता जब पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों से परिचित होंगे तभी वह पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर सकेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम विफलताओं को लेकर भाजपा सड़क से लेकर सदन तक लगातार लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.

'निचले बूथ तक के कार्यकर्ताओं को करेंगे प्रशिक्षित'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 10 महत्वपूर्ण विषय चुने गए थे और इन 10 महत्वपूर्ण विषयों को बताने के लिए 10 विशेष विशेषज्ञों को चुना गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नेता, कार्यकर्ताओं ने 3 दिनों तक प्रशिक्षण लिया. जो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वह अपने निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को इस 10 विषय के बारे में समझाएंगे.

Last Updated : Nov 8, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.