रायपुर: राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त भाजपा जिलाअध्यक्ष और विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, महामंत्री संगठन पवन सहाय और महामंत्री केदार कश्यप ने यह बैठक बुलाई. नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारियों की बैठक के बाद दोपहर 3:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में ही समितियों की बैठक भी हुई
जीत ही लक्ष्य: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बैठक में कहा "आप चाहे बैठक करें, चाहे किसी से मिलें या कोई भी कार्य करें, लक्ष्य केवल जीतना हो. एक एक वोट के लिए मेहनत करना है. हमारी तैयारी में कोई कमी न हो, यही सबका प्रयास हो. आने वाले दिनों में भाजपा बिलासपुर में शराबबंदी को लेकर बड़ा प्रदर्शन भी करने वाली है. इसकी भी रणनीति जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारियों की बैठक में बनाई गई.
चुनावी रणनीति पर मंथन: मतदान केंद्रों में तैयारी और आगे की चुनावी रणनीति को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बैठक में कहा "बूथ, सशक्तिकरण, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क, विधानसभाओं में प्रवास, सभी के कार्यों की समीक्षा, हर विधानसभा का माइक्रो मैनेजमेंट करना है. इसके अलावा बैठक में प्रतिमाह समीक्षा बैठक की बातचीत, बूथ और शक्ति केंद्र के लोगों से सीधा संपर्क, हर कार्य की समय सीमा का टारगेट रखने और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. सप्ताह व महीने में विधानसभाओं में प्रवास पर भी दिशा निर्देश दिए गए."
भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहा रणनीतियों का दौर: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी की है. इसमें 13 जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया गया है. नियुक्ति के बाद बुधवार को पहली बार नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन हुआ है. आने वाले दिनों में भाजपा प्रदेश भर में शराबबंदी और अन्य मुद्दों को लेकर बड़ा प्रदर्शन भी करने वाली है. जिसको देखते हुए जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारियों की यह अहम बैठक बुलाई गई.
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार देर शाम भाजपा जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की थी. पहली सूची में 13 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम भाजपा ने जारी किया, जिसमें रायपुर के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी को हटाकर जयंती पटेल को बनाया गया. इसके अलावा भिलाई के जिलाअध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, राजनांदगांव के रमेश पटेल, मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी के संजीव शाह, खैरागढ़ छुईखदान के घम्मन साहू, नारायणपुर के रूपसाय सलाम, सुकमा के धनीराम बारसे, शक्ति के कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर चांपा के गुलाब चंदेल, सारंगढ़ के सुभाष जालान, जशपुर के सुनील गुप्ता, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से अनिल केशरवानी और कोरिया से कृष्णबिहारी जायसवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.