रायपुरः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh urban body election 2021) में चुनावी प्रचार जोरों पर है. हर पार्टी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर पार्टी के पक्ष में वोट की अपील जनता से कर रही है. इस कड़ी में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body election) के कार्यक्रम में शिरकत को रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन (BJP state co incharge Nitin Naveen) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही सरकार के 3 साल होने को लेकर प्रदेश सह प्रभारी ने कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh Congress government) पर निशाना साधा है. नितिन नवीन ने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार को इस बार निकाय चुनाव में जवाब देगी.
भाजपा के एकतरफा जीत का किया दावा
प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि 'नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम में शिरकत को मैं रायपुर पहुंचा हूं. यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है. भाजपा से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सभी जगह हम जीत हासिल करेंगे. जनता ने पिछले 3 साल के कांग्रेस कार्यकाल को देखा है. उन्होंने यह भी देखा है कि पिछले 3 साल में निकायों में कोई काम नहीं हुआ है. इस वजह से जनता कांग्रेस से त्रस्त आ चुकी है और इस बार निकाय चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत हासिल करेगी'.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र, अमर बोले-80 % काम भाजपा शासन काल का
बघेल सरकार पर कसा तंज
इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा ( Nitin Naveen Taunt Baghel government ) कि वह हमें सदन में निलंबित करते हैं. जनता उन्हें मतदान केंद्र में निलंबित कर के दिखाएगी. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार (Baghel government of Chhattisgarh) जनता को गुमराह करने और पत्र लिखने का काम करती है. ये सरकार पत्र लिखती है कि 3 साल पूरे हो गए हैं. दिल्ली में पत्र लिखना और रायपुर में आकर झूठ बोलना प्रदेश सरकार का यही काम रह गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास और कोई काम नहीं है. केवल पत्र लिखने से सरकार नहीं चलती, काम करने से सरकार चलती है. पत्र लिखने से मुख्यमंत्री का काम खत्म नहीं हो जाता. यहां की गरीब जनता का पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव में लगाया जाता है. आगे उन्होंने कहा कि बघेल सरकार 8 लाख गरीबों को मकान दे रहे थे. उसे केवल प्रधानमंत्री के नाम के कारण रिजेक्ट कर दिया गया. इसका जवाब सरकार को देना होगा.