रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने रायपुर में पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली जाने को लेकर बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजेश मूणत ने कहा है कि राष्ट्रविरोधी रायपुर में सरेआम रैली निकाल रहे हैं. भूपेश बघेल बताएं कि एनएसए कहां लुप्त हो गया. क्या यह केवल राष्टभक्तों के लिए है.
छत्तीसगढ़ का माहौल बिगाड़ने की साजिश : भाजपा प्रवक्ता मूणत ने खलिस्तानी समर्थकों की रैली में शामिल हरप्रीत सिंह रंधावा की कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीर जारी की. बताया "खलिस्तानी समर्थक हरप्रीत सिंह रंधावा का व्यक्ति न केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए खास है बल्कि उसकी पहुंच दिल्ली में बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तक है. इससे साफ है कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर छत्तीसगढ़ में खालिस्तानियों को संरक्षण देकर शांति भंग करने की कोशिश कर रही है."
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर: मूणत ने रिंकू रंधावा की फेसबुक प्रोफाइल में दी गई जानकारी और उसकी कांग्रेस के साथ फोटो जारी कर कहा कि "सीएम भूपेश बघेल बताएं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है. भारत तोड़ने की साजिश रचने वाली ताकतें सिर उठा रही हैं, जिसका असर कांग्रेस शासित होने के साथ चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ तक देखा जा रहा है."
Rahul Gandhi defamation Case भूपेश बघेल ने कहा- तानाशाह सामने हैं तो क्या? जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं
चार लोगों की हुई गिरफ्तारी: रायपुर पुलिस ने हरप्रीत सिंह रंधावा समेत चार लोंगो को गिरफ्तार किया है. राजेश ने जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है, उनमें हरप्रीत सिंह रंधावा कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ नजर आ रहा है. इनमें कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई बड़े लीडर के साथ उसकी फोटो है.