रायपुर: आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने रायपुर में प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान केदार गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव की ओर से कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र समिति नहीं रहने की घोषणा को कांग्रेस की अंदरूनी कलह करार दिया. साथ ही कांग्रेस की प्रदेश सरकार की खत्म हो चुकी विश्वसनीयता का प्रमाण बताया.
भाजपा ने कांग्रेस में दो गुट होने का दावा किया: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री पद पर टी एस सिंहदेव की नियुक्ति के बाद भी अंदरूनी कलह की बात कही. भाजपा ने कांग्रेस में गुटबाजी की बात कही. भाजपा ने दिल्ली में और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो गुट होने का दावा किया. साथ ही बघेल और सिंहदेव के रिश्ते में खटास होने की बात कही. भाजपा प्रवक्ता ने उपमुख्यमंत्री सिंहदेव के घोषणा पत्र समिति में नहीं रहने के ऐलान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा.
कांग्रेस के घोषणापत्र ने सारी पोल खोल दी: केदार गुप्ता ने कहा कि " यह एकदम स्पष्ट हो गया है कि पिछली घोषणा पत्र समिति के 'जय-वीरू' में अबकी बार किसने, किसका साथ छोड़ा? अब घोषणापत्र समिति में एक अकेला रह गया है. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का ऐलान कांग्रेस में मचे घमासान की गूंज है. जुमलेबाजों के 2018 के घोषणा पत्र की सारी पोल उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने खोलकर रख दी है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ही अपनी सरकार और कांग्रेस की घोषणाओं व संकल्पों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने अपनी इस घोषणा से बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है."
सिंहदेव ने नाराजगी जगजाहिर किया था: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा," यह कांग्रेस की वादाखिलाफी के राजनीतिक चरित्र को स्पष्ट करता है. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के कारण उपमुख्यमंत्री सिंहदेव पहले ही एक मंत्रालय से इस्तीफा दे चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार की ओर से अपने हिस्से की पूरी राशि भेजे जाने के बावजूद प्रदेश सरकार की अड़ंगेबाजी और ग्रामीणों के आवास पर रोक लगाए जाने से नाराज सिंहदेव ने इस्तीफा देकर कांग्रेस की वादाखिलाफी को जगजाहिर किया था."
शराब घोटाले पर सरकार को घेरा: केदार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सरकार से संबंधित जो भी व्यापारी और अधिकारी हैं, वह जेल में है. घोटाला करके छत्तीसगढ़ महतारी का पैसा जो युवाओं के काम आता और विकास के काम आता वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है. शराब घोटाले से जुड़े लोग सलाखों के पीछे हैं. बार-बार जमानत याचिका आवेदन देने के बाद भी उनकी जमानत नहीं हो पा रही है. ये इस बात को सिद्ध करता है कि शराब घोटाला जो प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पकड़ा है वह सत्य है."
आबकारी मंत्री इस्तीफा दे: भाजपा ने आबकारी मंत्री को घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें इस्तीफा देने की बात कही है. साथ ही सीएम पर भी शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है.बता दें कि इन दिनों प्रदेश में चुनाव के कारण मुद्दों की कमी नहीं है. लगातार भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर आरोप लगा रहे हैं.