रायपुर: धान खरीदी को लेकर प्रदेश बीजेपी लगातार सरकार को घेरने में लगी है. आज खरीदी शुरू होने के साथ ही प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खरीदी केंद्रों पर प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
रायपुर के समीप नगपुरा धान खरीदी केंद्र के बाहर बीजेपी ने समर्थन मूल्य में धान नहीं खरीदने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
वादाखिलाफी का आरोप
बता दें कि सरकार ने चुनाव के वक्त 25 सौ रुपए में धाम खरीदी करने की घोषणा की थी, लेकिन फिलहाल 1835 रुपए में धान खरीदी हो रही है. हांलाकि सरकार ने घोषणा की है कि वह पूरा 25 सौ रुपए एक साथ किसानों को नहीं देगी, बल्कि दो बार में किसानों को ये भुगतान किया जाएगा. वहीं भाजपा का करना है कि अगर सरकार ने वादे किए हैं तो उसे निभाना चाहिए.