रायपुर: जानकारी के अनुसार नगर निगम घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने बेरिकेड्स तोड़ दिया. bjp protest in nagar nigam raipur जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के अंदर घुसकर शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. fir against bjp workers कोतवाली थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जोन कमिश्नर की शिकायत पर मामला दर्ज: कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर रायपुर नगर निगम का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के द्वारा लगाए गए. raipur news update बैरिकेट्स को तोड़ने के साथ ही नगर निगम के अंदर घुसकर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. nagar nigam raipur sabotage घेराव के दौरान महिला डीएसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है. fighting during siege जोन कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने सहित बलवा जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस ने कृष्णा देवांगन, सोनू राजपूत, शुभंकर द्विवेदी और प्रखर सहित 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है."
यह भी पढ़ें: प्रदेश के किसान रजनीगंधा फूल की खेती कब और कैसे करें, कौन सा मौसम उपयुक्त रहेगा, जानिए
महापौर और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी: राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में व्याप्त सैकड़ों समस्याओं को लेकर गुरुवार को बीजेपी के भाजपा नेता निगम का घेराव करने पहुंचे. raipur news update राजेश मूणत, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ भाजपा के अन्य पार्षद इस घेराव में शामिल हुए थे. bjp protest in nagar nigam raipur घेराव कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम महापौर और आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. fir against bjp workers रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास देने, यूजर टैक्स, बढ़े हुए संपत्ति कर को भी वापस लेने की मांग इस घेराव कार्यक्रम के दौरान की गई. बीजेपी के इस प्रदर्शन में तोड़ फोड़ का आरोप लगा है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.