रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ 22 जनवरी को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. भाजपा ने विरोध में सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ रही है.
शहर और ग्रामीण दोनों कमेटियां मिलकर करेगी प्रदर्शन
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर में भाजपा के शहर और ग्रामीण दोनों कमेटियां मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल होंगे. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन करेगी. भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. घेराव से रोकने पर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी देंगे.
पढ़ें: धान बेचने वाले बीजेपी नेताओं की सूची कांग्रेस ने की जारी
धान बेचने को लेकर सरकार पर किया पलटवार
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने धान खरीदी को लेकर भाजपा के लोगों पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. सच्चाई है कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के लोगों ने धान बेचने का काम किया है. भाजपा सरकार में भी कांग्रेसियों ने खूब धान बेचा है. कांग्रेस के लोगों ने बाजार से खरीद कर भी धान बेचा है. किसान होने के नाते हर किसी को अपने धान बेचने की अधिकार है. ऐसे में धान बेचने के बाद सूची जारी करना या उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी पर डी पुरंदेश्वरी नहीं चला रहीं कोई हंटर: विष्णुदेव साय
करोड़ों का धान सड़ गया
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के बाद भी व्यवस्था सही ना होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 13 सौ करोड़ का धान पिछले साल सड़ गया है. जिम्मेदार लोगों पर अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. एफसीआई में भी जो चावल सितंबर में जमा करना था, वह 4 महीने बाद भी जमा नहीं हो पाया है.