रायपुर: इसी बीच भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने बुधवार को अलग अलग प्रकोष्ठों के अलावा “मोर आवास-मोर अधिकार” अभियान के जिला संयोजकों अलग-अलग बैठकें लीं. यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई. जो पूरे दिन चली. जिसमें सह प्रभारी ने प्रकोष्ठों की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए फीडबैक लिए और संगठनात्मक दिशा निर्देश दिया.
खेती किसानी में हो रही गड़बड़ी को जनता तक पहुंचाने के निर्देश: कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के अलग अलग प्रकोष्ठों की प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने बैठकें ली. इसमें प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा और ओपी चौधरी उपस्थित रहें. सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहकारिता संबंधित खेती किसानी के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से चल रही गड़बडियों को जनता के बीच लाकर उजागर करने का दिशा निर्देश दिया. सहकारी समितियों में नियम विरुद्ध बैठे प्राधिकृत अधिकारियों की कारगुजारी जनता के सामने लाने का निर्देश भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया गया है. इसी तरह नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों को निकायों में फोकस करने कहा गया है.
यह भी पढ़ें: State Women Commission Raipur: टूटते परिवारों को बचा रहा महिला आयोग, जानिए कैसे ?
आंदोलन की बना रहे रणनीति: बैठक में मोर आवास-मोर अधिकार के सभी जिला संयोजक से उनके पंचायत स्तर तक डाटा मंगवा कर कार्य करने और वृहद रूप से बड़ा आंदोलन खड़ा करने को लेकर रणनीति बनाई. इस दौरान सभी प्रकोष्ठों को निर्देशित किया गया कि जरूरत पड़ने पर विधि प्रकोष्ठ से सलाह लेकर कानूनी कार्रवाई करें. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखें. इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, देवजीभाई पटेल, अशोक बजाज, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, जेपी चंद्रवंशी, लाभचंद बाफना, सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक मौजूद रहे.