रायपुर: प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुए वार्डों के परिसीमन के खिलाफ भाजपा ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है. इसके अलावा मतदाता सूची परीक्षण की अवधि को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग से मांग करने का निर्णय लिया गया है.
BJP नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी अमर अग्रवाल ने कहा कि, 'वार्डों का परिसीमन किया गया है, वो न तो भौगोलिक आधार पर किया गया है और न ही आबादी के आधार पर. इसके साथ ही वार्डों की सीमा का निर्धारण भी इन लोगों ने ठीक से नहीं किया है. इससे दूसरे वार्डों के मतदाता किसी दूसरे वार्ड में आ जाएंगे जो गलत है. इसे ही लेकर हमने निंदा प्रस्ताव पारित किया है.'
'महापुरुषों के नाम वाले वार्डों को विलोपित करना गलत'
उन्होंने कहा कि, 'महापुरुषों के नाम वाले वार्डों को विलोपित कर दिया गया है जो सही नहीं है. वहीं सरकार बैलेट से चुनाव करने की तैयारी कर रही है. भाजपा EVM से ही चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से करेगी. इसके साथ ही हम मतदाता सूची पुनरीक्षण की मियाद को आगे बढ़ने की मांग करेंगे, जिसे लेकर BJP का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य निर्वाचन आयोग से मिलेगा.'
पढ़ें-दुनिया भर में खूशबू बिखेरेगा छत्तीसगढ़ का चावल, 20 सितंबर से शुरू होगा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन
बैठक में चुनावी मुद्दों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवाभाव के तौर पर मनाए जाने पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित समिति के सदस्यगण शामिल हुए.