ETV Bharat / state

क्या जयपुर में बीजेपी के महामंथन से निकलेगा छत्तीसगढ़ में जीत का मंत्र ? - बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं. यहां वे भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन (BJP National Office Bearers Conference) में शामिल होंगे. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम और बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह जयपुर रवाना हो गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Raman Singh attend meeting of BJP office bearers in Jaipur
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : May 20, 2022, 1:08 AM IST

रायपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है. 20 और 21 मई को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जयपुर के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "मुख्यमंत्री कोंटा की जनसभा में कहते हैं कि वह पौने 4 साल बाद आए हैं. मांग लो जो मांगना है. इससे यह समझ में आता है कि वह बस्तर के लिए कितना सोचते हैं।"



कांग्रेस पर स्टैंड बदलने का लगाया आरोप: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा " कांग्रेस की भूमिका और स्टैंड हमेशा बदलता रहती है. कांग्रेस के नेता एक जगह जाकर कुछ बयान दे देते हैं. दूसरी जगह जाकर मुकर जाते हैं. मुख्यमंत्री खुद कोंटा के जनसभा में कहते हैं कि मैं पौने 4 साल बाद आया हूं. मांग लो क्या मांगना है. इससे यह पता चलता है कि बस्तर के लिए मुख्यमंत्री कितना सोचते हैं. बस्तर में वह डेवलपमेंट के काम इंफ्रास्ट्रक्चर , स्कूल , कॉलेज के काम देखते होंगे जो सभी चीजें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बनी तो उनको खुद आत्मग्लानि होती होगी"

बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह

ज्ञानवापी मस्जिद पर जो कोर्ट फैसला देगी वह मान्य होगा: रमन सिंह ने कहा " जिस प्रकार राम जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर न्यायालय ने आदेश दिया. उस आदेश को दोनों पक्षों ने माना. तो मुझे लगता है. अब वह वक्त आ गया है ज्ञानव्यापी के मामले में भी जो न्यायालय का आदेश होता है दोनों पक्ष को मानना चाहिए।"



कांग्रेस नेताओं का काम है राहुल-प्रियंका के जयकारे लगाना: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा "कांग्रेस का मतलब है राहुल , प्रियंका और सोनिया गांधी. कांग्रेस के पास इनके जयकारे लगाने के अलावा और क्या काम है. 24 साल से कांग्रेस में एक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनोनयन लगातार हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का सिर्फ यही काम है कि वह सोनिया , राहुल और प्रियंका के जयकारा लगाते रहे."

कांग्रेस में एक ही परिवार पद पर बैठा और मोहरे चला रहे पार्टी: बीजेपी के पास दुनिया का हिंदुस्तान का सबसे बड़ा चेहरा है. कांग्रेस के पास चेहरे नहीं है. इसलिए कांग्रेस में 24 साल से एक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा विशाल व्यक्तित्व है जो काम करके दिखा रहे हैं. कांग्रेस की ऐसी स्थिति है कि सिर्फ एक ही परिवार के लोग लगातार पद पर बैठे हुए हैं और उनके मोहरे पार्टी चला रहे हैं.

मीटिंग में पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे:बताया जा रहा है कि 2 दिन तक राजस्थान के जयपुर में भाजपा के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हो सकते हैं. 26 , 27 और 28 मई को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश , प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन विशेष रूप से शामिल होंगे. पार्टी के दुष्प्रचार में जुटे नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यसमिति की बैठक में कुछ बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं. इस मीटिंग में मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर छत्तीसगढ़ में अभियान चलाए जाने पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार जन जन तक किया जाएगा.

रायपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है. 20 और 21 मई को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जयपुर के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "मुख्यमंत्री कोंटा की जनसभा में कहते हैं कि वह पौने 4 साल बाद आए हैं. मांग लो जो मांगना है. इससे यह समझ में आता है कि वह बस्तर के लिए कितना सोचते हैं।"



कांग्रेस पर स्टैंड बदलने का लगाया आरोप: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा " कांग्रेस की भूमिका और स्टैंड हमेशा बदलता रहती है. कांग्रेस के नेता एक जगह जाकर कुछ बयान दे देते हैं. दूसरी जगह जाकर मुकर जाते हैं. मुख्यमंत्री खुद कोंटा के जनसभा में कहते हैं कि मैं पौने 4 साल बाद आया हूं. मांग लो क्या मांगना है. इससे यह पता चलता है कि बस्तर के लिए मुख्यमंत्री कितना सोचते हैं. बस्तर में वह डेवलपमेंट के काम इंफ्रास्ट्रक्चर , स्कूल , कॉलेज के काम देखते होंगे जो सभी चीजें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बनी तो उनको खुद आत्मग्लानि होती होगी"

बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह

ज्ञानवापी मस्जिद पर जो कोर्ट फैसला देगी वह मान्य होगा: रमन सिंह ने कहा " जिस प्रकार राम जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर न्यायालय ने आदेश दिया. उस आदेश को दोनों पक्षों ने माना. तो मुझे लगता है. अब वह वक्त आ गया है ज्ञानव्यापी के मामले में भी जो न्यायालय का आदेश होता है दोनों पक्ष को मानना चाहिए।"



कांग्रेस नेताओं का काम है राहुल-प्रियंका के जयकारे लगाना: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा "कांग्रेस का मतलब है राहुल , प्रियंका और सोनिया गांधी. कांग्रेस के पास इनके जयकारे लगाने के अलावा और क्या काम है. 24 साल से कांग्रेस में एक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनोनयन लगातार हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का सिर्फ यही काम है कि वह सोनिया , राहुल और प्रियंका के जयकारा लगाते रहे."

कांग्रेस में एक ही परिवार पद पर बैठा और मोहरे चला रहे पार्टी: बीजेपी के पास दुनिया का हिंदुस्तान का सबसे बड़ा चेहरा है. कांग्रेस के पास चेहरे नहीं है. इसलिए कांग्रेस में 24 साल से एक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा विशाल व्यक्तित्व है जो काम करके दिखा रहे हैं. कांग्रेस की ऐसी स्थिति है कि सिर्फ एक ही परिवार के लोग लगातार पद पर बैठे हुए हैं और उनके मोहरे पार्टी चला रहे हैं.

मीटिंग में पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे:बताया जा रहा है कि 2 दिन तक राजस्थान के जयपुर में भाजपा के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हो सकते हैं. 26 , 27 और 28 मई को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश , प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन विशेष रूप से शामिल होंगे. पार्टी के दुष्प्रचार में जुटे नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यसमिति की बैठक में कुछ बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं. इस मीटिंग में मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर छत्तीसगढ़ में अभियान चलाए जाने पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार जन जन तक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.