ETV Bharat / state

रायपुर में चाकूबाजी के बाद युवक की हत्या, बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार को घेरा

रायपुर में चाकूबाजी से दहशत है. शनिवार देर रात को पुराने विवाद में तीन युवकों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके की है. इस वारदात पर अब बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर निशाना साधा है.

murder of youth in knife attack in Raipur
रायपुर में चाकूबाजी से दहशत
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 7:21 PM IST

रायपुर: राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में शनिवार देर रात को एक युवक का मर्डर कर दिया गया. तीन युवकों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या की है. इसके बाद राजेंद्र नगर के दुर्गा नगर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर निशाना: बृजमोहन अग्रवाल ने शहर में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का आरोप बघेल सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि" रायपुर में बड़े नशा माफिया के संरक्षण में चौक चौक, गली गली में गांजा, शराब और ड्रग्स बेचने का धंधा चल रहा है. शासन प्रशासन इनके आगे नतमस्तक है. हत्या की घटना इसी का परिणाम है. कार्रवाई करने के बजाय सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों को प्रोटेक्ट करने में लगी है. छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.".

नशे और गैंगवार का नतीजा है मर्डर: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि" बस्ती की महिलाएं लंबे समय से शासन प्रशासन से नशाखोरी पर लगाम लगाने की मांग कर रही थी. यहां खुलेआम ड्रग्स पैडलर घूम रहे हैं. जो युवक उनकी बात नहीं मानते हैं. उनके साथ गुंडागर्दी होती है. रायपुर के चौक, चौक नशीली सामानों की मंडी में तब्दील हो गई. सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है"

ये भी पढ़ें: Stabbing in Raipur रायपुर में यूथ कांग्रेस के नेताओं पर चाकूबाजी

किस युवक की हुई हत्या: बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर थाने के दुर्गा नगर में यह वारदात हुई है. पुरानी रंजिश में आरोपियों ने अनिकेत मसीह को मौत के घाट उतार दिया. इस कांड को अंजाम देने में, सनातन, छोटू और उसका एक अन्य साथी शामिल है. पुलिस ने सनातन और छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सनातन और छोटू कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आए हैं. इनके खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में नशाखोरी और मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं. आरोपियों ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया है. अनिकेत मसीह को लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था.

रायपुर पुलिस का बयान: वहीं इस मामले को लेकर सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "अनिकेत मसीह की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. यह घटना पुराने विवाद की वजह से हुई है. अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. जल्द फरार आरोपी भी पकड़े जाएंगे."

रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं चिंता का कारण है. औसतन हर दिन यहां चाकूबाजी होती है. किसी न किसी की हत्या होती है. पुलिस को चाकूबाजी की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

रायपुर: राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में शनिवार देर रात को एक युवक का मर्डर कर दिया गया. तीन युवकों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या की है. इसके बाद राजेंद्र नगर के दुर्गा नगर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर निशाना: बृजमोहन अग्रवाल ने शहर में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का आरोप बघेल सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि" रायपुर में बड़े नशा माफिया के संरक्षण में चौक चौक, गली गली में गांजा, शराब और ड्रग्स बेचने का धंधा चल रहा है. शासन प्रशासन इनके आगे नतमस्तक है. हत्या की घटना इसी का परिणाम है. कार्रवाई करने के बजाय सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों को प्रोटेक्ट करने में लगी है. छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.".

नशे और गैंगवार का नतीजा है मर्डर: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि" बस्ती की महिलाएं लंबे समय से शासन प्रशासन से नशाखोरी पर लगाम लगाने की मांग कर रही थी. यहां खुलेआम ड्रग्स पैडलर घूम रहे हैं. जो युवक उनकी बात नहीं मानते हैं. उनके साथ गुंडागर्दी होती है. रायपुर के चौक, चौक नशीली सामानों की मंडी में तब्दील हो गई. सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है"

ये भी पढ़ें: Stabbing in Raipur रायपुर में यूथ कांग्रेस के नेताओं पर चाकूबाजी

किस युवक की हुई हत्या: बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर थाने के दुर्गा नगर में यह वारदात हुई है. पुरानी रंजिश में आरोपियों ने अनिकेत मसीह को मौत के घाट उतार दिया. इस कांड को अंजाम देने में, सनातन, छोटू और उसका एक अन्य साथी शामिल है. पुलिस ने सनातन और छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सनातन और छोटू कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आए हैं. इनके खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में नशाखोरी और मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं. आरोपियों ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया है. अनिकेत मसीह को लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था.

रायपुर पुलिस का बयान: वहीं इस मामले को लेकर सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "अनिकेत मसीह की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. यह घटना पुराने विवाद की वजह से हुई है. अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. जल्द फरार आरोपी भी पकड़े जाएंगे."

रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं चिंता का कारण है. औसतन हर दिन यहां चाकूबाजी होती है. किसी न किसी की हत्या होती है. पुलिस को चाकूबाजी की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.