रायपुर: बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब भी छत्तीसगढ़ में घटनाएं होती हैं तो सीएम को सांप्रदायिकता नजर आती है, जबकि बिहार के मंत्री स्टालिन या किसी अन्य द्वारा सनातन के खिलाफ दिया गया बयान उन्हें पसंद है. वे कालनेमि की तरह हैं. बता दें कि भूपेश बघेल ने भिलाई मलकीत मर्डर केस पर भाजपा के प्रदर्शन पर राजनीतिक रूप देने का आरोप लगाया था.
कानून व्यवस्था पर भूपेश बघेल को घेरा: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय गैंग रेप का सीजन चल रहा है और उसके बाद हत्या का सीजन शुरू हो जाएगा.
चंदखुरी में भगवान राम की मूर्ति बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप: भाजपा नेता ने भूपेश सरकार पर रायपुर के चंदखुरी में राम की विशाल प्रतिमा बनाने के काम में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. चंद्राकर ने कहा कि टीसीआईएल, जिसके पास मूर्ति बनाने का कोई अनुभव हो, उसे भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया. चंद्राकर ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है और यह मूर्ति के नाम पर घोटाला है.