रायपुर: रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित प्रदर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों के प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सोमवार को बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल कर्मचारियों के प्रदर्शन को समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आई तो सबसे पहले कर्मचारियों की चिंता करेंगे.
यह भी पढ़ें: कांकेर में संस्कृत भाषा की अलख जगा रही मुस्लिम शिक्षिका
अनियमित कर्मचारियों को भाजपा का समर्थन: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा "मैं बूढ़ा तालाब धरना स्थल आया हूं और भूपेश बघेल को यह याद दिलाने आया हूं. उन्होंने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणा किया था. उन्होंने जन घोषणा पत्र में लिखा था कि 10 दिनों के अंदर उन्हें स्थाई करने का काम किया जाएगा. आज पौने 4 साल हो गए . आज तक कर्मचारियों को रेगुलर नहीं किया गया. हम कर्मचारियों के प्रदर्शन का समर्थन करने यहां आए हैं.
संघ परिवार के लोगों का छत्तीसगढ़ में स्वागत: 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रायपुर में होने वाले आर एस एस की बैठक को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "अच्छी बात है कि आर एस एस के प्रदेश में बैठक हो रही है। संघ परिवार के लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं हम उनका स्वागत करते हैं. उनकी बैठक गैर राजनीतिक होती है. वह देश और समाज के लिए चर्चा करते हैं. आरएसएस की बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री शामिल होंगे. "
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा " संगठन की दृष्टि से हमारी गतिशीलता बड़ी है. 24 अगस्त को रायपुर में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन हुआ. 9 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हमारे प्रदेश के सभी कार्यकर्ता दिनभर बैठेंगे. चर्चा करेंगे और आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. "
कांग्रेस कम से कम आईक्यू तो ठीक कर ले: राहुल गांधी के भाषण पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " हम कभी इस चीज को लेकर मुद्दा नहीं बनाते हमेशा राहुल गांधी को माफ किया जाता है और इस बार भी माफ कर दिया जाएगा। लेकिन बात यह है कि जिसको कांग्रेस प्रधानमंत्री के रूप में देखती है कम से कम उस के आईक्यू तो ठीक कर ले। "
कांग्रेस खुद बिखरती जाने कि पहले वह खुद को जोड़ें: कांग्रेस के भारत जोड़ो पदयात्रा पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " कांग्रेस खुद बिखरती जा रही है. पहले वह खुद को तो जोड़ ले. कांग्रेस में इतना बड़ा विभाजन हो गया. कांग्रेस के लोग जिसको प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं. उनका आईक्यू इतना कमजोर है जो आटा को लीटर में तौलते है. जो व्यक्ति अपने भाषण में आटा को लीटर से तौलता है. भूपेश बघेल जब दिल्ली से आया और एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की तो वह भी आटा को लीटर से ही तौल रहे थे. यह असर है राहुल गांधी की बुद्धिमता का."