रायपुर: भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. राष्ट्रहित की नीतियों को लागू करने के कारण भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस का विनाश हो रहा है. वह सिमटकर तीन राज्यों की सत्ता में रह गई है. देश के विकास और अपने विनाश से कांग्रेस बौखला गई है. उसके भविष्य की कोई गारंटी नहीं है कि वह बचेगी अथवा गांधी जी की इच्छा को जनता पूरी कर देगी. इसलिए कांग्रेस के नेताओं की मति भ्रष्ट हो गई है. कांग्रेस आचरण से तो भ्रष्ट हमेशा से रही है अब मानसिकता से भी पथभ्रष्ट हो गई है."
"मोदी सरकार की आदिवासी हितैषी नीतियों से बौखलाई कांग्रेस": केदार कश्यप ने कहा कि" आदिवासी समाज का कोई व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर आसीन रहे इसलिए कांग्रेस के नेता बार-बार राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते. आदिवासियों से नफरत के चलते कांग्रेस के सांसद खुद को राष्ट्रपति पर भी टिप्पणी करने से रोक नहीं पाए. यही कारण है कि इतिहास में पहली बार बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आधारहीन टिप्पणी करके राष्ट्रपति को अपमानित करने का काम कांग्रेस ने किया है."
राष्ठ्रपति का लगातार हो किया जा रहा अपमान: भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि "जब राष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में द्रौपदी मुर्मू समर्थन मांगने छत्तीसगढ़ आयी तो किसी भी कांग्रेसी नेता ने उनसे मिलने की जरूरत भी महसूस नहीं की. आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति न बने इसके लिए कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति का समर्थन किया जो खुद उनकी पार्टी का नेता नहीं था और एक आदिवासी की बेटी राष्ट्रपति न बन पाए इसके लिए पूरी ताकत लगाई. जब द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक बहुमत से विजयी होकर राष्ट्रपति निर्वाचित हो गईं. तब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की अधीरता इतनी निम्नता पर उतर गई कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपत्नी कहा गया. छत्तीसगढ़ में भी एक आदिवासी समाज की बेटी महामहिम राज्यपाल पर लगातार अनर्गल टिप्पणी करके उनको नीचा दिखाने का काम कांग्रेसियों द्वारा लगातार किया जा रहा है."
मोदी सरकार ने आदिवासी समाज का उत्थान किया: भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि "केन्द्र की मोदी सरकार ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के बजट को पिछले वर्ष की तुलना में 70 प्रतिशत बढ़ा दिया. वहीं कांग्रेस की सरकार में वर्ष 2013-14 से तुलना करें तो आदिवासी वर्ग के लिए बजट को 190 फीसदी बढ़ाया गया. जबकि कांग्रेस सरकार इसे प्रतिवर्ष 5 फीसदी भी नहीं बढ़ाती थी, केंद्र सरकार ने मात्रात्मक त्रुटि को सुधारकर लाखों जनजातीय समुदाय के लोगों को इसका अधिकार दिया है."
भाजपा नेता केदार कश्यप ने ने पूछे कांग्रेस से सवाल: केदार कश्यप ने पत्रकार वार्ता कांग्रेस सरकार पर जहां निशाना साधा और कांग्रेस सरकार से सवाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि "जनजातीय समुदाय का शैक्षणिक विकास करने एकलव्य विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों की भर्ती से कांग्रेस को पीड़ा क्यों है, कांग्रेस क्यों नहीं चाहती कि आदिवासियों की संतानें शिक्षित हों, आदिवासी समाज प्रगति करे, आदिवासी विकास की योजनाओं से कांग्रेस को आपत्ति क्यों है, मिलेट्स पर विशेष प्रावधान से आदिवासी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा, इसमें कांग्रेस को क्या तकलीफ है."
कांग्रेस पर बरसे केदार कश्यप: केदार कश्यप ने कहा कि" प्रधानमंत्री आवास योजना में आदिवासी समाज की तरक्की से कांग्रेस को ऐतराज क्यों है, कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता आदिवासियों के अपमान पर चुप क्यों है और वे बताएं कि आदिवासियों के विकास के लिए बजट को 190 फीसदी बढ़ाने पर क्या उन्हें आपत्ति है,आदिवासियों के विकास के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाने से क्या उनके पेट में दर्द है. क्या कांग्रेस के आदिवासी नेता भी अपने मुखिया की तरह इस बात से सहमत है कि देश की राष्ट्रपति आदिवासी नहीं होनी चाहिए, क्या छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी आदिवासी नेता कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे राष्ट्रपति के अपमान पर सहमत है."